19 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

CG murder news: शराब लेने गया था युवक, इधर दोस्त खा गया सारी बिरयानी, लौटा तो कर दी हत्या

CG murder news: ढाई महीने पूर्व दो दोस्तों ने मिलकर लाई थी बिरयानी, एक चला गया था शराब लाने, इधर दूसरे दोस्त ने चट कर दी थी बिरयानी, गुस्से में जमकर की पिटाई

CG murder news
Murder accused

अंबिकापुर. CG murder news: एक युवक शराब लेकर वापस लौटा तो दोस्त सारा बिरयानी खा चुका था। इससे नाराज होकर युवक ने दोस्त की पिटाई कर दी थी। गंभीर रूप से जख्मी युवक की इलाज के दौरान रायपुर डीकेएस अस्पताल में मौत हो गई। मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल (CG murder news) दाखिल कर दिया है।

8 अगस्त को जगदेव सारथी की पिटाई उसके दोस्त संजय एक्का (CG murder news) ने कर दी थी। इससे जगदेव गंभीर रूप से आहत हो गया था। उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने रायपुर रेफर कर दिया था।

यहां इलाज के दौरान 16 अगस्त को रायपुर डीकेएस अस्पताल में उसकी मौत (CG murder news) हो गई थी। मामले में पुलिस ने पीएम रिपोर्ट व परिजन के बयान के आधार पर आरोपी संजय उर्फ अमरेश एक्का निवासी नया बांध बिरिमकेला बतौली हाल मुकाम श्रीगढ़ अंबिका गैरेज के पीछे थाना कोतवाली को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।

यह भी पढ़ें: Breaking News: उपसरपंच को गोली मारने वाले 2 आरोपी समेत 4 गिरफ्तार, जमीन विवाद पर दिया था वारदात को अंजाम

CG murder news: घटना दिवस दोनों के बीच हुआ था विवाद

पुलिस ने बताया कि आरोपी व मृतक की दोस्ती थी। दोनों पल्लेदारी का काम करते थे और खाना एक साथ बैठकर खाते थे। घटनादिवस मृतक एवं आरोपी बिरयानी लेकर आए थे।

इसके बाद आरोपी संजय एक्का शराब लेने चला गया। वापस आया तो देखा कि सारा बिरयानी मृतक खा गया था। इस बात से नाराज होकर उसकी पिटाई (CG murder news) कर दी थी।