CG Job Fraud: बालोद जिले में कांग्रेस सरकार के दौरान लौह शिल्प कर्मकार बोर्ड के अध्यक्ष रहे लोचन विश्वकर्मा पर नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये वसूलने का आरोप लगा है।
CG Job Fraud: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में कांग्रेस के भूपेश बघेल सरकार मे लौह शिल्प कर्मकार बोर्ड के अध्यक्ष रहे लोचन विश्वकर्मा पर नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपए लेने और नौकरी नहीं लगने पर राशि नहीं लौटाने का आरोप लगा है।
मामले मे 6 माह पूर्व सनौद थाना में शिकायत भी पहुंची, लेकिन वहां दोनों पक्षों में लिखित इकरार कराकर लोचन विश्वकर्मा को मार्च तक का समय दे दिया गया। इसके बाद भी राशि नहीं लौटाने पर पीड़ित लोगों ने फिर थाना जाने का फैसला किया है। उन्होंने अपनी राशि जल्द दिलाने की मांग की है। मामले में 9 ग्रामीणों ने नौकरी लगाने के नाम पर 13 लाख रुपए वसूलने का आरोप लगाया है।
इस संबंध में लोचन विश्वकर्मा ने कहा कि उन्होंने नौकरी लगाने के नाम पर कुछ लोगों से राशि ली है। उसे रायपुर के एक बडे़ पदाधिकारी को दिया है। ग्रामीणों को अपने साथ ले जाकर उस बड़े पदाधिकारी से मिलवा चुका हूं। उन्होंने राशि वापस करने का आश्वासन दिया है। वहां से राशि मिलते ही सभी को लौटा दूंगा।