CG News: छत्तीसगढ़ के उप-मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि उर्वरकों की कोई कालाबाज़ारी नहीं हो रही है। किसानों को पर्याप्त उर्वरक मिल रहा है और भारत सरकार भी बहुत कम कीमतों पर पर्याप्त सब्सिडी दे रही है। बदलती अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियों के बावजूद, भारत सरकार ने वैश्विक उर्वरक कीमतों में वृद्धि को पूरी तरह से झेला है और किसानों को सस्ती दरों पर उर्वरक उपलब्ध कराया है। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में सरकार दोहरे इंजन वाली विकास रणनीति पर काम कर रही है।