CG News: युवती को डूबते देख मछली पकड़ पकड़ रहे व बकरी चरा रहे युवकों देवतराई रुस्तम, हेमू, बिट्टू ने जलाशय में कूदकर युवती को बाहर निकला और इसकी जानकारी पुलिस को दी
CG Suicide: बालोद जिले के तांदुला जलाशय में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवती ने कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। घटना गुरुवार शाम चार बजे ग्राम देवतराई के पास तांदुला जलाशय की है। युवती को डूबते देख मछली पकड़ पकड़ रहे व बकरी चरा रहे युवकों देवतराई रुस्तम, हेमू, बिट्टू ने जलाशय में कूदकर युवती को बाहर निकला और इसकी जानकारी पुलिस को दी।
थाना प्रभारी शिशुपाल सिन्हा ने टीम भेजकर घटना स्थल से युवती को अस्पताल पहुचाया। युवती की उम्र 19 साल है। पूछताछ में युवती ने बताया वह नेटवर्क मर्केटिंग में काम करती थी। काम करते समय वह 15 हजार रुपए नेटवर्क मार्केटिंग में लगाई, लेकिन वह राशि डूब गई।
मेरे माता पिता की मेहनत की यह कमाई डूबी तो अच्छा नहीं लगा और आत्महत्या करने का सोचा। सुबह 11 बजे घर से पैदल निकली। तांदुला जलाशय में शाम 4 बजे जआत्महत्या करने का प्रयास किया।