7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Crime news: अस्पताल में पड़ी थी बहन की लाश, वहीं कटार दिखाकर धमकाते भाई गिरफ्तार, 5 तलवार भी बरामद

Crime news: पुलिस ने आरोपी को कटार के साथ दबोचा, पूछताछ में घर से बरामद हुए 5 तलवार, पुलिस ने भेजा जेल

2 min read
Google source verification
Crime news

Man arrested with sword (Photo- Patrika)

अंबिकापुर. शहर की मणिपुर पुलिस ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर से लोहे के कटार के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी 9 जुलाई की रात को एक व्यक्ति के साथ विवाद कर उसे धमका (Crime news) रहा था। घटना का दुखद पहलू ये है कि आरोपी की 14 वर्षीय बहन की लाश अस्पताल में ही पड़ी थी। उसका शव फांसी के फंदे पर लटका मिला था, परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे थे।

9 जुलाई की रात को मणिपुर पुलिस को सूचना मिली कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दो पक्ष आपस में विवाद कर रहे है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां अतुल कश्यप नामक युवक अपने पास लोहे का कटार रखकर लोगों को डरा-धमका रहा था। यह देख पुलिस ने उसे गिरफ्तार (Crime news) कर लिया।

पुलिस ने आरोपी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपने घर में 5 नग तलवार रखना बताया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने तलवार बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी कई आपराधिक प्रकरण दर्ज है, यह आपराधिक गतिविधियों (Crime news) में शामिल रहा है।

पुलिस ने आरोपी अतुल कश्यप उर्फ आदीनाथ कश्यप पिता काशीनाथ कश्यप उम्र 22 वर्ष निवासी दर्रीपारा के खिलाफ धारा 351(3) एवं 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।

Crime news: बहन का फंदे पर मिला था शव

घटना दिवस की रात ही आरोपी की 14 वर्षीय बहन अन्या कश्यप का शव घर में फांसी के फंदे पर झूलता मिला था। परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे थे। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। मामले में मृतका की मां ने अपने पति काशीनाथ व बेटे अतुल (कटार के साथ पकड़े गए आरोपी) पर बेटी की हत्या (Crime news) कर शव लटकाने का आरोप लगाया था।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग