12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ACB arrested Patwari: एसीबी ने पटवारी को 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा, रेस्ट हाउस में पूछताछ जारी

ACB arrested Patwari: जमीन सीमांकन के एवज में मांगे थे 20 हजार रुपए, 15 हजार में तय हुआ था सौदा, जमीन मालिक ने एसीबी से की थी मामले की शिकायत

2 min read
Google source verification
ACB Arrested Patwari

Patwari Mahendra kujoor arrested (Photo- Patrika)

अंबिकापुर। सरगुजा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ तहसील में 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते एक पटवारी को गिरफ्तार (ACB arrested Patwari) किया है। जमीन का सीमांकन करने के एवज में पटवारी ने 20 हजार रुपए की डिमांड की थी, लेकिन सौदा 15 हजार में तय हुआ था। इधर मामले की शिकायत जमीन मालिक ने एसीबी की टीम से की थी। इसके बाद एसीबी की टीम ने गुरुवार की दोपहर पटवारी को रिश्वत लेते धरदबोचा। पटवारी से रेस्ट हाउस में पूछताछ जारी है।

बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम विनायकपुर निवासी राजेश यादव को अपनी जमीन का सीमांकन कराना था। इसके लिए उसने 1 वर्ष पूर्व तहसील में आवेदन दिया था। इसी बीच दोहना हलका के पटवारी महेंद्र कुजूर ने जमीन का सीमांकन करने के एवज में उससे 20 हजार रुपए रिश्वत (ACB arrested Patwari) की डिमांड की।

जबकि ग्राम विनायकपुर उसके हलका क्षेत्र में नहीं आता है। फिर भी सौदा 15 हजार रुपए में तय हो गया। इधर जमीन मालिक राजेश यादव ने मामले की शिकायत (ACB arrested Patwari) सरगुजा एसीबी की टीम से की थी। मामले की पुष्टि करने के बाद एसीबी की टीम ने पटवारी को रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार करने का जाल बिछाया।

तहसील कार्यालय में रिश्वत लेते दबोचा गया

पटवारी ने रुपए लेकर (ACB arrested Patwari) राजेश यादव को शंकरगढ़ तहसील में गुरुवार को बुलाया था। सूचना पर एसीबी टीआई शरद सिंह के नेतृत्व में टीम शंकरगढ़ तहसील कार्यालय के आस-पास पहले से तैनात थी।

एसीबी ने केमिकल लगे 15 हजार रुपए राजेश यादव को पटवारी को देने के लिए दिए थे। इसी बीच राजेश यादव ने पटवारी महेंद्र कुजूर को जैसे ही रुपए दिए, वहां पहले से मौजूद एसीबी की टीम ने उसे 15 हजार रुपए की रिश्वत के साथ रंगे हाथों दबोच (ACB arrested Patwari) लिया।

ACB arrested Patwari: रेस्ट हाउस में चल रही पूछताछ

शंकरगढ़ तहसील कार्यालय में प्रक्रिया पूरी करने के बाद एसीबी की टीम पटवारी को लेकर शंकरगढ़ रेस्ट हाउस पहुंची। यहां उससे पूछताछ (ACB arrested Patwari) जारी है। बताया जा रहा है कि विनायकपुर हलका का पटवारी ट्रैप के दौरान तहसील में मौजूद नहीं था।

इस बात की भी आशंका जताई जा रही है कि दोहना पटवारी के साथ मिलकर विनायकपुर हलका के पटवारी द्वारा रिश्वत लेने की साजिश रची गई हो। एसीबी की टीम ने पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई की है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग