बालोद

Pahalgam Terror Attack: लोगों में आक्रोश, आतंकियों को पनाह देने वालों की खैर नहीं…

Pahalgam Terror Attack: दक्षिण कश्मीर के प्रमुख पर्यटक स्थल पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई।

2 min read
Apr 24, 2025

Pahalgam Terror Attack: दक्षिण कश्मीर के प्रमुख पर्यटक स्थल पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई। इस घटना को लेकर देश में पाकिस्तान व आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है। इसकी आंच बालोद में भी दिखाई दी।

बुधवार को जिला मुख्यालय में जिला प्रेस क्लब, भाजपा, कांग्रेस, हिन्दू संगठन व मुस्लिम सहित अन्य संगठनों ने जय स्तम्भ चौक के पास एकत्र होकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी। आतंकी हमले के खिलाफ नारेबाजी की है। लोगों ने कैंडल मार्च भी निकाला और आतंवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग प्रधानमंत्री से की।

Pahalgam Terror Attack: कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि

जिला प्रेस क्लब बालोद ने बुधवार को शाम साढ़े 6 बजे जयस्तंभ चौक में कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी। आतंकी हमले की कड़ी निंदा की गई। क्लब के अध्यक्ष संतोष साहू ने कहा कि हम पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं। हम विश्वास करते हैं कि भारत सरकार, हमारे वीर सेना के जवान हर ऐसा संभव प्रयास करेगी कि ऐसी घटना दोबारा न हो सके और देश के नागरिक सदैव सुरक्षित रहें। पूरा देश एक साथ आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष के लिए खड़ा है।

क्लब के महासचिव राहुल भूतड़ा व संरक्षक दास मानिकपुरी ने कहा कि भारत में रह रही देश विरोधी ताकतों पर भी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। आतंकवादियों को पनाह दे रहे देश पर कार्रवाई होनी चाहिए।

जिला प्रेस क्लब ने की निंदा

श्रद्धांजलि सभा में संरक्षक रमन टुवानी, अरुण उपाध्याय, रवि भूतड़ा, सतीश रजक, विकास साहू, संजय सोनी, करण सोनी, मीनू साहू, परस साहू, नरेश श्रीवास्तव, ऋषभ सिन्हा, देवेंद्र साहू, मनीष साहू सहित अधिवक्ता धीरज उपाध्याय सहित नगर के प्रभाकर जैन, अंचल साहू, संतोष शर्मा, वैभव शर्मा, कुलदीप यादव, सुमित शर्मा, संजय शर्मा, समीर खान, कमल बजाज, शामिल रहे।

जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष चंद्रेश हिरवानी व शहर कांग्रेस अध्यक्ष अंचल प्रकाश साहू के नेतृत्व में जय स्तम्भ चौक के पास पहुंचकर मोमबत्ती जलाकर कार्यकताओं ने श्रद्धांजलि दी। साथ ही घटना की निंदा की।

मुस्लिम संगठन ने भी की निंदा

इस घटना की निंदा मुस्लिम समाज के तहफ्फुज-ए-नामूस-ए-रिसालत एक्शन ट्रस्ट ने भी की है। जिला अध्यक्ष शहनवाज खान ने कहा कि यह दु:खद घटना है। इस आतंकी हमले के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। मामले की उच्चस्तरीय एवं निष्पक्ष जांच कराई जाए। दोषियों को गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए। पीड़ितों के परिवारों को मुआवजा दिया जाए।

Also Read
View All

अगली खबर