
Pahalgam Terror Attack: रायपुर के स्टील कारोबारी दिनेश मिरानिया का शव बुधवार देर रात दिल्ली से फ्लाइट के जरिए रायपुर लाया गया। एयरपोर्ट के बाहर परिजन और स्थानीय लोग रोते नजर आए। दिनेश को आतंकियों ने पत्नी, बेटे और बेटी के सामने गोली मारी थी।

Pahalgam Terror Attack: एयरपोर्ट से घर पहुंचने पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव, मंत्री ओपी चौधरी, टंकराम वर्मा समेत कई नेताओं ने दिनेश के पार्थिव शरीर को कंधा दिया। फिलहाल, दिनेश के घर पर लोगों की भीड़ जमा है। गुरुवार सुबह 9 बजे उनका अंतिम संस्कार रायपुर के मारवाड़ी मुक्तिधाम में किया गया।

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले में जान गंवाने वाले रायपुर निवासी दिनेश मिरानिया को सीएम विष्णु देव साय ने भी श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री साय ने मिरानिया के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया और अंतिम यात्रा में कंधा देकर उन्हें अंतिम विदाई दी।

Pahalgam Terror Attack: सीएम ने परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा कि सरकार इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़ी है और उन्हें हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। साय ने कहा कि मिरानिया के पावन स्मृतियों को सहेजने और चिर स्थायी बनाने लिए सरकार किसी सड़क या चौक को उनके नाम पर करेंगे।

Pahalgam Terror Attack: साय ने कहा कि आतंकवादियों की इस कायराना हरकत ने देश की आत्मा पर चोट किया है। पूरे प्रदेश के लिए भी यह दुख और पीड़ा का क्षण है। घिनौनी आतंकवादी घटना में प्रदेश ने अपना एक बेटा खो दिया है। उन्होंने कहा कि धारा 370 हटने से जम्मू कश्मीर में शांति स्थापित हुई, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिला और घाटी के विकास को गति मिली थी।

Pahalgam Terror Attack: आतंकवादियों ने पर्यटकों के जरिए कश्मीर और देश को अस्थिर करने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि पूरा देश एकजुटता के साथ इस अमानवीय कृत्य का बदला लेगा। साय ने कहा कि पाकिस्तान के शह पर हुई इस हमले का अंजाम उसे भुगताना पड़ेगा।

Pahalgam Terror Attack: दिनेश मिरानिया के अंतिम विदाई से समय परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। महिलाएं शव को छोड़ नहीं रही थी। पत्नी और मां शवयात्रा के रवाना होते देख अचेत होकर गिर पड़ी। परिवार के पुरुषों ने संभाला और घर के अंदर ले गए।