बालोद

CG News: पहाड़ काटकर बनाई सड़क, 80 प्रतिशत दुर्घटना में आई कमी

CG News: सालभर के भीतर लगभग 8-10 लोगों की मौत हो जाती थी। मार्ग सीधा होने से दुर्घटना का ग्राफ न के बराबर है। अब यह मार्ग खूबसूरत, सुंदर घाट एवं रोमंचक सफर वाहन चालक कर रहे हैं।

less than 1 minute read
Dec 06, 2024
CG News

CG News: जिले के दानीटोला में पहाड़ को काटकर नेशनल हाइवे के तहत सीधी सड़क बनाने से इस मार्ग में 80 प्रतिशत सड़क दुर्घटनाएं कम हो गई हैं। वहीं भैंसबोड़ मार्ग में मोड़ को भी सीधा किया गया है। पहले दानीटोला घाट मार्ग में अक्सर दुर्घटनाएं होती थीं।

कभी ट्रक पलट जाता था तो कभी वाहनों में टक्कर होती थी। यहां सालभर के भीतर लगभग 8-10 लोगों की मौत हो जाती थी। मार्ग सीधा होने से दुर्घटना का ग्राफ न के बराबर है। अब यह मार्ग खूबसूरत, सुंदर घाट एवं रोमंचक सफर वाहन चालक कर रहे हैं।

एसडीओ टीकम ठाकुर ने कहा नेशनल हाइवे के तहत भैंसबोड़ मार्ग व दानीटोला मार्ग को सीधा किया गया है। जबसे सड़क सीधी हुई है, तब से यहां दुर्घटना में कमी आई है। इस जगह अभी तक शायद ही सड़क दुर्घटना हुई है।

सीधी सड़क से 50 मीटर कम हो गई लंबाई

दानीटोला घाट से नई सड़क बनने से उसकी लंबाई 50 मीटर कम हो गई है। इस घाट को तोड़कर सीधी सड़क निर्माण से वाहन चालकों को कोई परेशानी नहीं हो रही है।

Updated on:
06 Dec 2024 02:15 pm
Published on:
06 Dec 2024 02:14 pm
Also Read
View All

अगली खबर