CG School Holiday: भीषण गर्मी और लू को देखते हुए छात्रों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए 25 अप्रैल से 15 जून तक प्रदेश के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है।
School Holiday: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भीषण गर्मी और लू को देखते हुए छात्रों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए 25 अप्रैल से 15 जून तक प्रदेश के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। बच्चों के सेहत का ध्यान रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। तेज धूप में स्कूल लगने से बच्चों के बीमार पड़ने, लू लगने की संभावना बढ़ जाती है।
कई प्रकार से पेरेंट्स को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सभी बच्चों से तेज धूप से बचने, भरपूर पानी पीने और घर पर रहकर रचनात्मक गतिविधियों में भाग लेते हुए छुट्टियों का आनंद लेने की अपील की गई है। भारतीय जनता पार्टी बालोद के जिला अध्यक्ष चेमन देशमुख व महामंत्री राकेश छोटू यादव फैसले का स्वागत किया।
बता दें कि शिक्षकों ने भी बढ़ती गर्मी को देखते हुए स्कूलों में बच्चों को ग्रीष्मकालीन अवकाश देने की मांग की थी। ग्रीष्म काल में शिक्षकों की भी अन्य कार्य में ड्यूटी न लगाई जाए। इतनी गर्मी में विद्यार्थियों को स्कूल बुलाने की मजबूरी नहीं है, इसलिए अवकाश घोषित किया जाए। बहरहाल 25 अप्रैल से स्कूलों में अवकाश के आदेश जारी हो चुके हैं। इसका लाभ सिर्फ विद्यार्थियों को ही मिलेगा, वहीं शिक्षकों को ड्यूटी करनी होगी।