CG News: तांदुला जलाशय के प्रतिबंधित क्षेत्र में स्टंटबाजी करते हुए वीडियो बनाया था, जिसे इंस्टाग्राम में अपलोड किया था। यातायात पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया।
CG News: बीते दिनों मोटरसाइकिल सीजी 07 सीसी 6765 के चालक गौकरण प्रसाद उर्फ शिवा पिता मदन लाल ठाकुर (25) ने तांदुला जलाशय के प्रतिबंधित क्षेत्र में स्टंटबाजी करते हुए वीडियो बनाया था, जिसे इंस्टाग्राम में अपलोड किया था। यातायात पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया। बिना लाइसेंस वाहन चलाने एवं खतरनाक ढंग से वाहन चलाने के मामले में तीन हजार रुपए का चालान काटा।
उसे सड़क या अन्य जगह पर भविष्य में स्टंटबाजी नहीं करने की हिदायत दी गई। साथ ही यातायात नियमों का पालन करने भी कहा गया। युवक शिवनाथ नगर क्वार्टर नबर-7 अंजोरा जिला दुर्ग का निवासी है।
यातायात पुलिस ने लोगों खासकर युवाओं से इस तरह की स्टंटबाजी नहीं करने, अपने और अन्य व्यक्तियों की जान खतरे में नहीं डालने की सलाह दी है। यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलाएं। नाबालिगों को भी वाहन नहीं दें।