6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Students car stunt case: स्टंटबाजी मामले में 12वीं बोर्ड के 11 छात्र-छात्राओं को नोटिस, परीक्षा से हो सकते हैं वंचित

Students car stunt case: डीईओ ने स्कूल के प्रचार्य को नोटिस देकर अभिभावकों से मांगा है स्पष्टीकरण, संतोषजनक जवाब नहीं देने पर की जाएगी कार्रवाई

3 min read
Google source verification
Students car stunt case: स्टंटबाजी मामले में 12वीं बोर्ड के 11 छात्र-छात्राओं को नोटिस, परीक्षा से हो सकते हैं वंचित

Stunt in car with liquor bottle

अंबिकापुर। शहर की सडक़ों पर स्वामी आत्मानंद स्कूल बतौली के कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं द्वारा कार से स्टंट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Students car stunt case) हुआ था। पत्रिका ने 20 फरवरी के अपने मदर एडिशन के अंक में ‘बच्चे सडक़ को बंधक बना लेते हैं, क्योंकि पुलिस है सुस्त’ नामक शीर्षक से खबर को प्रमुखता से प्रकाशन किया था। वीडियो में छात्र-छात्राओं द्वारा हुडदंगई करने व अनुशासनहीनता पाए जाने पर डीईओ ने स्कूल के प्राचार्य को नोटिस देकर छात्र-छात्राओं के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वहीं इनके अभिभावकों को भी नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा गया है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर 11 छात्र-छात्राएं 12वीं बोर्ड की परीक्षा से वंचित हो सकते हैं।

गौरतलब है कि 17 फरवरी को स्वामी आत्मानंद स्कूल बतौली में फेयरवेल की पार्टी थी। इसके लिए बतौली से काफी संख्या में छात्र-छात्राएं कार में सवार होकर अंबिकापुर के एक निजी होटल में पहुंचे थे। यहां पार्टी करने के बाद सभी शहर की सडक़ों पर कार से स्टंट (Students car stunt case) करते हुए बेखौफ निकल गए।

इस दौरान उन्होंने सडक़ को जाम कर दिया था, जिससे अन्य वाहन चालकों व राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा था। कार में स्टंट (Students car stunt case) के दौरान छात्राएं भी थीं। वे भी अलग-अलग अंदाज में कार की विंडो से बाहर निकलकर मौज-मस्ती करती नजर आ रहीं थीं।

वहीं छात्र हाथ में शराब की बॉटल लिए पूरे शहर में हुड़दंग मचाते रहे। शहर में ये नजारा पेश कर कार सवार छात्र यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आए थे।

यह भी पढ़ें: CG election crime: लाठी-डंडे से लैस लोगों ने की मतपेटी लूटने की कोशिश, फिर मतदान कर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, 107 के खिलाफ अपराध दर्ज

12वीं बोर्ड के परीक्षा देने वाले हैं सभी बच्चे

वायरल वीडियो में छात्र-छात्राओं द्वारा अनुशासनहीनता (Students car stunt case) पाया गया है। मामले को डीईओ अशोक सिन्हा ने गंभीरता से लेते हुए स्कूल के प्राचार्य को नोटिस देकर छात्र-छात्राओं के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

डीईओ ने बताया कि मामले को गंभीरता देखते हुए बच्चों के अभिभावकों को भी स्कूल द्वारा नोटिस दिया गया है और स्पष्टीकरण (Students car stunt case) मांगा गया है। अगर अभिभावकों द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं मिलता है तो 11 छात्र-छात्राओं को परीक्षा से वंचित किया जा सकता है। ये सभी बच्चे कक्षा 12वीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं।

यह भी पढ़ें:Car-bike accident: इनोवा की टक्कर से बाइक सवार किशोर की ट्रक से कुचलकर मौत, दोस्त घायल, बाइक जलकर हुई खाक

Students car stunt case: पुलिस ने 8 वाहनों पर की कार्रवाई

स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा स्टंटबाजी (Students car stunt case) किए जाने के मामले में मणिपुर पुलिस ने 8 चारपहिया वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की है। छात्र-छात्राओं ने जिस होटल में पार्टी की थी, वहां के कर्मचारी अजीत कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।

उसने पुलिस को बताया है कि कुछ लडक़े-लड़कियां होटल में आते समय कार की खिडक़ी पर बैठे थे और कुछ कार की छत ओपन कर खड़े थे। उनके हाथों में शराब की बोतलें दिख रही थीं।

मामले (Students car stunt case) में वाहन क्रमांक सीजी 15 डीएम 4785, सीजी 15 डीवाई 2537, सीजी 15 ईबी 4388, सीजी 10 एएन 4577, सीजी 15 ईडी 9598, जेएच 01 ईवाई 4013, सीजी 13 यूए 2803, सीजी 15 सी 9900 शामिल है। पुलिस ने सभी वाहनों के खिलाफ धारा 190, 182 एवं 355 के तहत एफआईआर दर्ज किया है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग