बलोदा बाज़ार

CG News: फैक्टरी से निकलने वाला जहरीला पानी पीने से 16 मवेशियों की मौत, कंपनी सील कर जांच जारी

CG News: फैक्टरी में वेस्ट मटेरियल और जहरीले पानी को खुले में फेंकने से 13 भेड़ और 3 भैंस की मौत हो गई। प्रार्थी किसान ने बताया कि वह अपने भेडियों को चराने के लिए ले गए थे।

less than 1 minute read
जहरीला पानी पीने से 16 मवेशियों की मौत (Photo Patrika)

CG News: ग्राम पंचायत सकरी में रघुनाथ रंगलानी के कंपनी फैक्टरी में वेस्ट मटेरियल और जहरीले पानी को खुले में फेंकने से 13 भेड़ और 3 भैंस की मौत हो गई। प्रार्थी किसान ने बताया कि वह अपने भेडियों को चराने के लिए ले गए थे। जहां भेड़ और भैंस द्वारा कंपनी के बहने वाले पानी को पीने से कुछ ही मिनटों में गिर गए और मौत हो गई।

स्थानीय जनप्रतिनिधि सरपंच सोनल प्रशांत कुर्रे, पूर्व मंडी अध्यक्ष नारायण प्रसाद कुर्रे, विधानसभा थाना प्रभारी, रायपुर एसडीएम को सूचित किया गया। घटना स्थल पर मुआयना किया गया। वहीं कंपनी को सील कर जांच में लिया गया। विधानसभा थाना प्रभारी ने बताया कि किसान व कंपनी के बीच समझौता हो चुका है।

ये भी पढ़ें

खुले में फेंका जहरीला कचरा, खाने से 14 भेड़ और 4 मवेशियों की हुई मौत… लोगों ने जमकर किया हंगामा

उसके पास अभी तक कोई रिपोर्ट दर्ज कराने कोई नहीं आया है। वहीं मामले को जांच में लेने के बात कहीं। प्रशांत कुर्रे ने बताया कि वर्तमान में पंचायत द्वारा किसी भी कंपनी को किसी भी प्रकार के केमिकल्स बनाने की एनओसी नहीं दिया गया है।

Published on:
01 Aug 2025 11:12 am
Also Read
View All

अगली खबर