10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुले में फेंका जहरीला कचरा, खाने से 14 भेड़ और 4 मवेशियों की हुई मौत… लोगों ने जमकर किया हंगामा

Raipur News: विधानसभा इलाके में एक गोदाम से निकले जहरीले अपशिष्ट को खाने से 14 भेड़ और 4 मवेशियों की मौत हो गई। इसकी सूचना मिलने पर गांव वालों ने जमकर हंगामा किया।

less than 1 minute read
Google source verification
14 भेड़ और 4 मवेशियों की मौत (फोटो सोर्स- Getty Images)

14 भेड़ और 4 मवेशियों की मौत (फोटो सोर्स- Getty Images)

CG News: विधानसभा इलाके में एक गोदाम से निकले जहरीले अपशिष्ट को खाने से 14 भेड़ और 4 मवेशियों की मौत हो गई। इसकी सूचना मिलने पर गांव वालों ने जमकर हंगामा किया। गोदाम मालिक के खिलाफ अपराध दर्ज करने की मांग की। गोदाम मालिक ने कचरे का सही ढंग से निपटारा नहीं किया था।

पुलिस के मुताबिक, सकरी गांव में सुलभ अग्रवाल की खाद फैक्ट्री और गोदाम है। इसमें यूरिया व अन्य खादों का काम होता है। कर्मचारियों ने गोदाम से कचरा निकालकर खुले मैदान में फेंक दिया। गुरुवार को सुबह गांव के भेड़ और मवेशी चारे की तलाश में मैदान में पहुंचे। कचरे के साथ मिले जहरीले अपशिष्टों को भी खा लिया। इससे 14 भेड़ और 4 मवेशियों की मौत हो गई।

इसकी सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और फैक्ट्री बंद करने की मांग करने लगे। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीएम भी पहुंचे। मामले में उचित कार्रवाई के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए। इसके बाद भेड़ और मवेशियों को दफनाया गया। विधानसभा थाना प्रभारी शिवेंद्र राजपूत का कहना है कि मामले में फैक्ट्री प्रबंधन और पीड़ितों के बीच आपसी समझौता हो गया है।

उरला में भी हो चुकी है मवेशियों की मौत

इसी तरह की घटना कुछ माह पहले उरला थाना क्षेत्र में हुई थी। उसमें भी यूरिया खाने से मवेशियों की मौत हो गई थी। शहर के आउटर से लगे इलाके में ऐसी कई फैक्ट्रियां हैं, जहां से जहरीला वेस्ट मटैरियल निकलता है। इसे खाने से मवेशियों और अन्य जानवरों की मौत हो जाती है। साथ ही फसलों को भी नुकसान पहुंचता है।