बलोदा बाज़ार

294 युवाओं को मिला रोजगार, 80 कोचिंग के लिए होंगे चयनित, ऑनलाइन भी ले सकते है लाभ..

CG Job 2025: जिला कौशल विकास प्राधिकरण द्वारा शनिवार को जिला ऑडिटोरियम बलौदा बाजार में कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

2 min read
294 युवाओं को मिला रोजगार(photo-unsplash)

CG Job 2025: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में हम होंगे कामयाब अभियान के तहत जिला कौशल विकास प्राधिकरण द्वारा शनिवार को जिला ऑडिटोरियम बलौदा बाजार में कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें प्रेरक वक्ताओं ने कॅरियर मार्गदर्शन, लक्ष्य निर्धारण, अनुशासन आदि पर युवाओं को महत्वपूर्ण मार्गदर्शन दिए।

CG Job 2025: जिले में संचालित नवप्रेरणा कोचिंग

इस अवसर पर कलेक्टर दीपक सोनी ने कहा कि हम होंगे कामयाब एक ऐसा मंच है जिसके माध्यम से युवाओं का प्रशासन में सहभागिता देना है। जिले के युवाओं में कई तरह के हुनर हैं, जिन्हे सही मार्गदर्शन देकर मंजिल तक पहुंचा या जा सकता है। उन्होंने बताया कि यह अभियान पिछले वर्ष सितबर माह में शुरू हुआ है और अब तक 294 युवाओं को विभिन्न कंपनियों में रोजगार मिला है। युवाओं की सहभागिता से जिले के विकास को गति देने जिला प्रशासन तत्पर है।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार जिले के युवाओं को प्रदेश के बाहर के कोचिंग संस्थाओं में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में कोचिंग देने हेतु 80 युवाओं का चयन किया जाएगा। इसके साथ ही जिले में संचालित नवप्रेरणा कोचिंग से ऑनलाइन जुड़कर भी लाभ ले सकते हैं। कार्यक्रम को नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन ने भी सबोधित किया।

ऑनलाइन जुड़कर भी सकते हैं लाभ

मुंबई से पहुंचे मुख्य प्रेरक वक्ता प्रसिद्ध कैरियर काउंसलर डॉ पराग ने लक्ष्य निर्धारण, प्रेरणा, अनुशासन, आत्म विश्वास, लगन व मेहनत पर महत्वपूर्ण मार्गदर्शन दिया। उन्होंने जीवन में सफल होने के 10 नियम की जानकारी देते हुए दृढ़ता से पालन करने प्रोत्साहित किया। समाजसेवी एवं प्रेरक वक्ता पुष्पराज वर्मा ने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमारे आसपास कई प्रेरणा स्रोत होते हैं उनका अनुकरण करें और सीखें। पढ़ाई करना केवल परीक्षा पास करना नहीं है, बल्कि इससे हम अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित कर सकते हैं।

रायपुर से आए प्रेरक वक्ता एवं स्टार्ट अप एजुकेटर आरिफ खान ने स्टार्टअप के बारे में बताया कि स्टार्टअप नए विचार को जन्म देती है। समस्या को सुझाने व सहूलियत देने का काम करती है। सबसे पहले अपना माइंड सेट क्लियर हो, योजनाबद्ध ढंग से मेहनत करने से सफलता जरूर मिलती है। इस दौरान बड़ी संया में युवाओं ने कैरियर से संबधित अपनी जिज्ञासा और सवाल भी पूछे, जिसका वक्ताओं ने जवाब दिया।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष आकांक्षा जायसवाल, जनपद अध्यक्ष सुलोचना यादव, सीईओ जिपं दिव्या अग्रवाल, भाजपा नेता योगेश अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संया में युवा उपस्थित थे।

Updated on:
01 Jun 2025 04:06 pm
Published on:
01 Jun 2025 04:05 pm
Also Read
View All

अगली खबर