बलोदा बाज़ार

Jal Jeevan Mission: जल जीवन मिशन के 5 ठेकेदार ब्लैक लिस्टेड, 70 पर पेनाल्टी…

Jal Jeevan Mission: जल जीवन मिशन अंतर्गत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन समिति की बैठक में जिला कलेक्टर ने बड़ा कदम उठाया है। कामकाज में लापरवाही को देखते हुए 5 ठेकेदारों को ब्लैक लिसटेड करने की कार्रवाई की है।

2 min read

Jal Jeevan Mission: कलेक्टर दीपक सोनी की अध्यक्षता में संयुक्त जिला कार्यालय में जल जीवन मिशन अंतर्गत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन समिति की बैठक सम्पन्न हुई। कलेक्टर ने कामकाज में धीमी प्रगति के चलते 5 ठेकेदारों को ब्लैक लिसटेड करने की कार्रवाई की है।

Jal Jeevan Mission: 70 कंस्ट्रक्शन कंपनियों पर पेनाल्टी

इसमें सौमित्र कंस्ट्रक्शन जांजगीर, परिजात कंस्ट्रक्शन जांजगीर, रेखचंद अग्रवाल रायपुर, राघव कंस्ट्रक्शन जांजगीर एवं सुनील अग्रवाल बाराद्वारा शामिल है। ये फर्म बार-बार नोटिस के बाद भी काम में सुधार नहीं कर रहे थे। इसके अलावा जिले में 190 काम कर रही 70 कंस्ट्रक्शन कंपनियों पर पेनाल्टी लगाते हुए उन्हें काम कंटीन्यू करने की अनुमति दी है।

Jal Jeevan Mission: कलेक्टर ने विभाग द्वारा किए जा रहे पानी टंकी निर्माण व हर घर जल योजना में हो रहे काम की प्रशंसा की है। मिली जानकारी के अनुसार जिले 736 गांवों में 616 पानी टंकी मंजूर हुई थी। इनमें से 263 टंकी बन चुकी हैं। 336 का काम प्रगतिरत है। अगले एक महीने में 100 टंकियां बनकर तैयार हो जाएंगी।

यहां देखें इससे संबंधित खबरें

जल जीवन मिशन प्रचार-प्रसार कागज में

घर-घर तक जल पहुंचाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा जल जीवन मिशन की शुरुआत की गई है। योजना अंतर्गत शासन प्रत्येक गांव के घर-घर तक प्रत्येक व्यक्ति को पीने योग्य पानी उपलब्ध कराएगी। यहां पढ़ें पूरी खबर…

पोंडी और मटिया (बी) के कार्यों में गुणवत्ता पर सवाल

जल जीवन मिशन के काम धीमी गति से चल रहे हैं। कुछ गांव में दो साल से काम चल रहा है लेकिन आज तक पूरा नहीं हुआ। कुछ गांव ऐसे हैं, जहां टंकी बनने के बाद भी पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। यहां पढ़ें पूरी खबर…

जल जीवन मिशन के काम में मिली लापरवाही

राज्य शासन के काम में लापरवाही और त्रुटिपूर्ण रिपोर्टिंग करने को गंभीर लापरवाही व अनुशासनहीनता मानते हुए मुख्यमंत्री साय ने इस पर तुरंत कार्रवाई की है। यहां पढ़ें पूरी खबर…

Published on:
29 Aug 2024 02:09 pm
Also Read
View All

अगली खबर