CG News: एक नर हाथी को कक्ष क्रमांक 205 में बावनटोका तालाब के आसपास देखा गया है। वह अब भी वहीं घूम रहा है। विभाग का मानना है कि यह नर हाथी उसी 28 हाथियों के दल से जुड़ा हो सकता है।
CG News: बालौदाबाजार वन मंडल के कोठारी परिक्षेत्र में एक बार फिर जंगली हाथियों ने धमक दर्ज कराई है। वन विभाग ने ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है। बताते हैं कि सोमवार-मंगलवार को एक नर हाथी को कक्ष क्रमांक 205 में बावनटोका तालाब के आसपास देखा गया है।
वह अब भी वहीं घूम रहा है। विभाग का मानना है कि यह नर हाथी उसी 28 हाथियों के दल से जुड़ा हो सकता है, जिसे कुछ दिन पहले गिरौधपुरी, अर्जुनी, धमनी और आसपास के गांवों में देखा गया।
ऐसे में यह पूरा दल अब बलारबांध और कंजिया गांव के आसपास पहुंच गया है। आशंका है कि यह दल कोठारी परिक्षेत्र में मौजूद नर हाथी के साथ इकट्ठा हो सकता है। इस बारे में कोठारी रेंजर जीवनलाल साहू ने बताया कि विभाग ने हाथी मित्र दल और वन अमले को सक्रिय कर दिया है। हाथियों की गतिविधियों पर लगातार निगरानी कर रहे है।