बलोदा बाज़ार

अवैध शराब कारोबार से गांव का माहौल खराब, ग्रामीणों ने पुलिस से की कार्रवाई की मांग

Alcohol Illegal sale: ग्राम पंचायत पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा अवैध रूप से शराब बेचने वालों को कई बार समझाने के बावजूद नहीं मान रहे हैं। वहीं ग्राम पंचायत ने गांव में शराब बंद कराने को लेकर पंचायत प्रस्ताव भी किया गया है।

2 min read
ग्राम पंचायत ने किया शराबबंदी का प्रस्ताव (Photo source- Patrika)

Alcohol Illegal sale: ग्राम कोयदा की सरपंच, पंच एवं ग्रामीण शुक्रवार दोपहर 2 बजे लवन थाना पहुंचकर गांव में चार व्यक्तियों के द्वारा अवैध रूप शराब बिक्री को बंद कराने की गुहार लगाई है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम कोयदा में चार व्यक्तियों के द्वारा अंग्रेजी एवं महुआ शराब की बिक्री खुलेआम की जा रही है। शराब की अवैध बिक्री से गांव का माहौल खराब हो रहा है।

महिलाओं का घर से निकलना दूभर हो गया है। बाहर के कुछ लोगों के द्वारा शराब बेचने वालों के घर में शराब की खेप पहुंचाई जा रही है। शिकायतकर्ता महिलाओं ने बताया की अवैध शराब की बिक्री से ग्राम कोयदा का माहौल खराब हो रहा है। शाम होते ही गांव के चौक-चौराहों पर शराबियों का जमावड़ा लग जाता है। शराब पीने वाले लोग सार्वजनिक स्थान एवं स्कूल परिसर की जगह को भी नहीं छोड़ रहे हैं।

ये भी पढ़ें

शराब बंदी की मांग को लेकर CM के नाम कलेक्टर को ज्ञापन, जानें क्या है पूरा मामला…

स्कूल जाकर शराब पीने से स्कूल में पढ़ रहे बच्चों के मानसिक स्थिति पर प्रभाव पड़ रहा है। इसके अलावा अब युवाओं के साथ-साथ भी किशोर वर्ग के भी नशे का आदी हो रहे हैं। गांव में खुलेआम शराब बेचे जाने से बच्चों पर भी गलत असर पड़ने लगा है। ग्राम पंचायत पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा अवैध रूप से शराब बेचने वालों को कई बार समझाने के बावजूद नहीं मान रहे हैं। वहीं ग्राम पंचायत ने गांव में शराब बंद कराने को लेकर पंचायत प्रस्ताव भी किया गया है।

Alcohol Illegal sale: शराब की वजह से आए दिन गांव में विवाद हो रहे हैं। इसके साथ ही ग्रामीणों की ओर से शराब बेचने वालों का विरोध करने पर वह उन्हें झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। ज्ञापन सौंपन वालों में सरपंच रजनी दिनकर, उपसरपंच दिनेश कुमार, पंचगण उर्मिला साहू, सरिता धीरही, पूजा कैवर्त्य, धनबाई साहू, भगवती, आंगनबाई केवट, भागवत साहू, खगेश पटेल, श्यामा कैवर्त्य, परमेश्वर साहू, जयराम साहू एवं ग्रामीण गोरेलाल धीरही, अरुण साहू, आनंद धीरही एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद थे।

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

अमित पाटले, थाना प्रभारी, लवन: ग्राम कोयदा सरपंच एवं ग्रामीणों के द्वारा गांव में चार व्यक्तियों के खिलाफ में लिखित में शिकायत की है। उनके द्वारा दिए गए शिकायत पर शराब कोचियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें

Liquor Seized in CG: जहां शराबबंदी वहीं हो रही थी वहां डेढ़ करोड़ की शराब की तस्करी, जशपुर में हुआ जब्त, 1 गिरफ्तार

Updated on:
19 Jul 2025 11:16 am
Published on:
19 Jul 2025 11:15 am
Also Read
View All

अगली खबर