
शराब बंदी की मांग को लेकर CM के नाम कलेक्टर को ज्ञापन(photo-patrika)
CG Liquor Shop: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में आम आदमी पार्टी के नेता ने कवर्धा कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया है, जिसमें उसने प्रदेश में शराबबंदी की मांग की गई है। गांव-गांव शराब बिक रही है। लोगों को बड़ी आसानी से शराब उपलब्ध हो रहा है। इसके चलते नाबालिग बच्चों में शराब के नशे की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है। लिहाजा भविष्य की चिंता करते हुए, इस पर रोक लगाना ही सही होगा।
सरकार केवल राजस्व प्राप्ति को ही न देखे, बच्चों के भविष्य, युवा पीढ़ी का भी ख्याल रखे। अजय पाली आम आदमी पार्टी के नेता ने अपनी शिकायत में बताया कि लगातार व्यापक पैमाने पर शराब बिक्री किया जा रहा है, जिससे कबीरधाम सहित प्रदेश की आम जनता अत्यधिक परेशान हैं। गांव-गांव में शराब बिक्री के चलते हमेशा विवाद की स्थिति निर्मित होते आ रही है। नवयुवकों में शराब के नशे में तेजी व लापरवाही से वाहन चलात हुए दुर्घटनाग्रस्त होकर आकस्मिक मौत हो रही है।
शराब बिक्री पर रोक नहीं लगाने की स्थिति में एक दिन ऐसा भी आएगा कि प्रत्येक घरों में शराब मिलेगा। भाजपा सरकार शराब बन्दी नहीं करते हुए पूरे प्रदेश में लगभग 67 नया शराब दुकान खोल जा रही है। इससे स्पष्ट होता है कि सरकार शराब बन्दी करने में कोई रूचि नहीं है। बल्कि शराब बिक्री को बढ़ावा देने के लिए नया शराब दुकान खोला जा रहा है। इन्हीं बातों को गंभीरता से लेते हुए सरकार छत्तीसगढ़ प्रदेश में सम्पूर्ण शराब बन्दी कराने का संकल्प लें। ताकि आने वाली युवा पीढ़ी सशक्त व मजबूत हो सके।
Published on:
27 May 2025 01:34 pm
बड़ी खबरें
View Allकवर्धा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
