8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Liquor Seized in CG: जहां शराबबंदी वहीं हो रही थी वहां डेढ़ करोड़ की शराब की तस्करी, जशपुर में हुआ जब्त, 1 गिरफ्तार

Liquor Seized in CG: जशपुरनगर जिले में पंजाब से तस्करी कर बिहार ले जा रही डेढ़ करोड़ की शराब से भरा ट्रक को जशपुर पुलिस ने जब्त किया है।

2 min read
Google source verification
Liquor Seized in CG: जहां शराबबंदी वहीं हो रही थी तस्करी! पंजाब से बिहार जा रही ट्रक जशपुर में जब्त..

Liquor Seized in CG: छत्तीसगढ़ के जशपुरनगर जिले में पंजाब से तस्करी कर बिहार ले जा रही डेढ़ करोड़ की शराब से भरा ट्रक को जशपुर पुलिस ने जब्त किया है। मामले में चालक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक, मुखबिर से शराब की तस्करी की सूचना मिलने पर लोरो घाटी के नीचे ट्रक ( पीबी 11 सीपी 2003) को घेराबंदी कर रोका गया और तलाशी ली गई।

यह भी पढ़ें: CG Liquor Seized: चिल्फी बॉर्डर पर फिर 330 देसी और 200 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त, तस्कर गिरफ्तार..

Liquor Seized in CG: अवैध शराब की पेटियों से भरा ट्रक

इस दौरान ट्रक के डाले में पीछे और ऊपर के हिस्से में लगभग 100 बोरी सीमेंट-पुट्टी की बोरियां के नीचे छिपाकर 790 कार्टून में 22 हजार 536 बोतलों में 7 हजार 15 लीटर पंजाब में बनी अवैध अंग्रेजी शराब छुपाकर रखी थी। शराब की कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपए आंकी गई है।

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया की पंजाब निवासी ट्रक चालक श्रवण सिंह ने पूछताछ में बताया कि अलग-अलग राज्य में अलग-अलग मजदूर और चालक का इस्तेमाल किया जाता है। चालक के मुताबिक उसे जालंधर में ट्रक दिया गया। इस दौरान एक शख्स उसे पूरे रास्ते में नियंत्रित कर रहा था। उसी के निर्देशों पर चलते हुए पंजाब से 13 फरवरी को चला था। उसे यह ट्रक हजारीबाग (झारखंड) में किसी दूसरे चालक को सौंपना था।

चार राज्यों की सीमा पार कर पहुंचा

चालक के अनुसार पंजाब के जालंधर से निकलकर अवैध शराब से लदा यह ट्रक दिल्ली, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई जिलों को पार कर जशपुर जिले तक पहुंच गया था। जहां से इसे झारखंड तक जाना था।

जशपुर एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा की पुलिस इस तस्करी में लिप्त आरोपियों के पूरी चेन को उजागर करने की कार्रवाई में लगी है। तस्कर ऐसे रास्तों का इस्तेमाल कर रहे हैं जहां रास्ते पर कम से कम टोल प्लाजा या चेक पोस्ट हो।


बड़ी खबरें

View All

जशपुर नगर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग