बलोदा बाज़ार

PM-Kisan Samman Nidhi बांटने में बलौदाबाजार जिला पहले स्थान पर, किसानों को मिल रहा आर्थिक सहायता

PM-Kisan Samman Nidhi: कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में जिले में ग्राम पंचायत स्तर तक पीएम किसान सैचुरेशन कैंपेन और सुशासन तिहार के तहत समाधान शिविरों का आयोजन किया गया।

less than 1 minute read

PM-Kisan Samman Nidhi: पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत बलौदाबाजार-भाटापारा जिला प्रदेश में पहले स्थान पर पहुंच गया है। 19वीं किस्त के तहत जिले के 1,34,269 किसानों को 31.38 करोड़ सीधे बैंक खातों में ट्रांसफर किए गए। यह योजना केंद्र सरकार की ओर से भूमिधारी पात्र किसानों को सालाना 6000 रुपए की आर्थिक सहायता देती है।

PM-Kisan Samman Nidhi: समाधान शिविरों का आयोजन

यह राशि 2000-2000 की तीन किस्तों में दी जाती है। कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में जिले में ग्राम पंचायत स्तर तक पीएम किसान सैचुरेशन कैंपेन और सुशासन तिहार के तहत समाधान शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में किसानों को योजना से जुड़ी हर जानकारी जैसे आधार सिडेड बैंक खाता, ई-केवाईसी, भूमि विवरण और पात्रता की स्थिति के बारे में बताया गया।

फार्मर रजिस्ट्री में पंजीयन जरूरी

PM-Kisan Samman Nidhi: किसानों को यह भी बताया कि अगर उनका बैंक खाता डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के लिए एक्टिव नहीं है, तो वे अपनी बैंक शाखा या डाकघर से खाता अपडेट करवा सकते हैं। नया खाता भी खुलवा सकते हैं। कृषि उप संचालक दीपक कुमार नायक ने बताया, योजना का लाभ लेने फार्मर रजिस्ट्री में पंजीयन जरूरी है। इसके लिए आधार, राशन कार्ड, बी-1, ऋण पुस्तिका, मोबाइल नंबर और बैंक पासबुक की छाया प्रति जरूरी है।

Published on:
20 May 2025 10:38 am
Also Read
View All

अगली खबर