बलोदा बाज़ार

प्रदेशभर में पूर्व CM ने किया आर्थिक नाकेबंदी का ऐलान, मंत्री टंकराम वर्मा ने उठाए सवाल

Balodabazar Violence News: मंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता शैलेश त्रिवेदी ने कहा कि भाजपा सरकार ईडी की गिरफ्तारी को सही साबित करने की कोशिश कर रही है।

less than 1 minute read
कांग्रेस का आर्थिक नाकेबंदी ऐलान (Photo source- Patrika)

Balodabazar Violence News: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल की ईडी में गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस ने मंगलवार को प्रदेशभर में आर्थिक नाकेबंदी का ऐलान किया है। इसे लेेकर मंत्री टंकराम वर्मा ने सोमवार को भाजपा कार्यालय में मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि 10 जून 2024 को बलौदाबाजार कलेक्टर दफ्तर में आगजनी हुई थी।

तब विधायक देवेंद्र यादव, शराब कांड में पूर्व मंत्री कवासी लखमा समेत कई कांग्रेस नेता गिरफ्तार हुए। तब किसी आर्थिक नाकेबंदी या प्रदर्शन की बात क्यों नहीं हुई? उन्होंने सवाल पूछा, चैतन्य बघेल कांग्रेस में किस पद पर हैं? कांग्रेस क्यों प्रदर्शन कर रही है? मंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस भ्रष्टाचारियों को बचाने की कोशिश कर रही है।

ये भी पढ़ें

नौकरी का सुनहरा मौका, शिक्षित बेरोजगार युवाओं को मिलेगा रोजगार, इन पदों में होगी भर्ती

Balodabazar Violence News: मंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता शैलेश त्रिवेदी ने कहा कि भाजपा सरकार ईडी की गिरफ्तारी को सही साबित करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने इसे निम्न स्तरीय हरकत कहा और आरोप लगाया कि भाजपा जंगल, जमीन लूटने में लगी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस आरोप का डटकर जवाब देगी। भाजपा की प्रेस वार्ता में नपाध्यक्ष अशोक जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष आनंद यादव, महामंत्री कृष्णा अवस्थी आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें

जहां परिंदा भी नहीं मारता पर, ऐसे जुए के अड्डे पर पुलिस का धावा, कार-बाइक समेत 9 आरोपी गिरफ्तार

Published on:
22 Jul 2025 09:59 am
Also Read
View All

अगली खबर