CG Crime News: बलौदाबाजार जिले के लवन में गुपचुप विक्रय करने वाले युवक की उसके घर के पास रहने वाले एक शख्स ने अहिल्दा मोड़ चौक के लाला टेलर्स के दुकान के सामने युवक की चाकू से मारकर हत्या कर दी।
CG Crime News: पुरानी रंजिश के चलते सरेराह एक नवयुवक ने गुपचुप बेचने वाले युवक विजय पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस घटना में गंभीर रूप से घायल युवक को फौरन बलौदाबाजार जिला अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना शुक्रवार की रात्रि 9.30 बजे की बताया जाती है।
लवन थाना से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात्रि करीब 8.45 बजे अहिल्दा रोड के पास आरोपी युवक राहुल साहू पिता हरि साहू जो लवन के वार्ड 01 में रहता है। CG Crime News वहीं मृतक विजय साहू पिता बनवारी साहू उम्र 45 वर्ष आरोपी युवक के घर के पास ही रहता है। दोनों में किसी बात को लेकर एक दिन पहले ही कहासुनी हुई थी, जिसकी रंजिश आरोपी युवक रखा हुआ था।
शुक्रवार 20 सितंबर की रात्रि 8.45 बजे दोनों की फिर से मुलाकात हो गई, जिसके बाद दोनों में जमकर विवाद होना शुरू हो गया। इस दौरान आरोपी युवक ने विजय साहू के बांए जांघ पर हमला कर दिया। CG Crime News इस हमले में विजय का काफी खून बह गया था, जिसे बलौदाबाजार के जिला चिकित्सालय भेजा गया। जहां इलाज के दौरान मृतक विजय साहू की मौत हो गई।
CG Crime News: बता दें कि मृतक विजय लवन के मुख्य मार्ग जाड़ा तालाब के पास गुपचुप का ठेला लगाता था। इसी से वे अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। बताया गया कि मृतक के पांच पुत्री है। जिसके सिर से पिता का साया उठ गया। अब परिवार के सामने भीषण समस्या खड़ी हो गई। फिलहाल इस घटना के बाद से आरोपी युवक फरार बताया जा रहा है, जिसकी पतासाजी लवन पुलिस के द्वारा की जा रही है। आरोपी युवक के खिलाफ धारा 109 (1) एवं 103 (1) बीएनएस लगाई गई है।
लवन थाना प्रभारी शशांक सिंह ने बताया कि घटना के बाद से आरोपी युवक फरार है, जिसकी पतासाजी की जा रही है। जल्द ही युवक पुलिस की गिरफ्त में होगा।