CG News: बलौदाबाजार जिले में रिसदा गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक ही दिन में 8 प्रसव कराए गए। सभी प्रसव सामान्य रहे।
CG News: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में रिसदा गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक ही दिन में 8 प्रसव कराए गए। सभी प्रसव सामान्य रहे। इनमें एक प्रसव जुड़वा बच्चों का भी था, जो समय से पहले हुए। उन्हें विशेष देखभाल के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन बाकी सभी माताएं और शिशु स्वस्थ हैं।
CG News: स्वास्थ्य केंद्र की सफलता को देखते हुए खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिजीत बैनर्जी और मातृ स्वास्थ्य के नोडल अधिकारी डॉ. शशि जायसवाल ने इसे जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं के सुधार का संकेत बताया। उन्होंने बताया कि कलेक्टर दीपक सोनी के दिशा-निर्देश और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार अवस्थी के मार्गदर्शन में बलौदाबाजार में स्वास्थ्य सुविधाओं में लगातार सुधार हो रहा है।
रिसदा में स्वास्थ्य सेवाएं पहले से बेहतर रहीं हैं। इस केंद्र ने हाल ही में कायाकल्प पुरस्कार जीता है। जिले में प्राथमिक केंद्र स्तर पर संस्थागत प्रसव करवाने में यह द्वितीय स्थान पर है। आयुष्मान का भी यहां लोगों को लाभ मिल रहा है।