बलोदा बाज़ार

जिला अस्पताल में बड़ी राहत! सिकलसेल, थैलीसीमिया मरीजों को मिल रहा निशुल्क ब्लड और विशेष फिल्टर

CG News: बलौदाबाजार जिला अस्पताल का ब्लड बैंक सिकलसेल व थैलीसीमिया मरीजों के लिए वरदान, मुफ्त ब्लड व विशेष फ़िल्टर सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

less than 1 minute read
जिला अस्पताल में राहत (Photo source- Patrika)

CG News: बलौदाबाजार जिला अस्पताल का ब्लड बैंक सिकलसेल और थैलीसीमिया जैसी आनुवांशिक बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के लिए वरदान बनकर उभरा है। यहां ब्लड और विशेष फ़िल्टर की निशुल्क सुविधा मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही है। सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार अवस्थी ने बताया कि सिकलसेल और थैलीसीमिया पीड़ित मरीजों को नियमित अंतराल में खून चढ़ाने की जरूरत होती है।

इस जरूरत को देखते हुए ब्लड बैंक से ब्लड उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अलावा मरीजों को दो विशेष फ़िल्टर भी हर माह निशुल्क दिए जा रहे हैं। बाजार में इनकी कीमत लगभग 1500 रुपए प्रति फ़िल्टर है। फिलहाल 14 मरीज पंजीकृत हैं, जिन्हें यह सुविधा दी जा रही है। लच्छनपुर के किसान घनश्याम साहू ने बताया कि उनकी दो बेटियां सिकल सेल से पीड़ित हैं। उन्हें समय-समय पर ब्लड की जरूरत होती है, जो जिला अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में चढ़ाया जाता है।

CG News: इसी तरह बलौदाबाजार के 3 वर्षीय अंश के पिता ने बताया कि उनके बच्चे को थैलीसीमिया है। उसे भी यहीं निशुल्क रक्त चढ़ाया जाता है। सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि सिकल सेल में लाल रक्त कोशिकाएं टेढ़ी-मेढ़ी हो जाती हैं जिससे ऑक्सीजन का संचार प्रभावित होता है। वहीं थैलीसीमिया में शरीर में आरबीसी कम बनते हैं या जल्दी नष्ट हो जाते हैं, जिससे मरीज को बार-बार ब्लड की जरूरत होती है।

Published on:
25 Jul 2025 11:22 am
Also Read
View All

अगली खबर