बलोदा बाज़ार

CG News: दर्दनाक हादसा… पुल से नदी में गिरते ही कार सेंट्रल लॉक, अंदर फंसकर युवक की मौत

CG News: सूचना पर सिमगा नगर पालिका की जेसीबी और क्रेन मौके पर पहुंची। क्रेन की मदद से कार को नदी से बाहर निकाला गया। कार जब बाहर निकाली गई, तो अंदर एक युवक का शव मिला।

2 min read
जेसीबी से कार के साथ बाहर निकाली लाश (Photo source- Patrika)

CG News: सोमवार सुबह दर्दनाक हादसे में एक बैंक कर्मी की मौत हो गई। हादसा सिमगा और बेमेतरा थाना क्षेत्र के सरहद पर शिवनाथ नदी के पुराने पुल पर हुआ। तेज रफ्तार कार अचानक पुल से सीधे नदी में जा गिरी। इसके तुरंत बाद ही कार सेंट्रल लॉक हो गई। भीतर फंसे युवक को बचाने की हर कोशिश नाकाम रही। आखिर में अंदर फंसकर उसने दम तोड़ दिया।

CG News: सभी तरह की कोशिशें नाकाम रहीं…

मिली जानकारी के मुताबिक, घटना सुबह करीब 8.30 बजे की है। कार गिरने के वक्त आसपास मौजूद ग्रामीणों राजू निषाद, केदार निषाद, पप्पू निषाद, धन्ने निषाद, अक्षय निषाद, वीरेंद्र निषाद और संदीप धृतलहरे ने तुरंत नदी में कूदकर युवक को बचाने की कोशिश की। कार का दरवाजा सेंटर लॉक था। नदी में पानी ज्यादा होने से सभी तरह की कोशिशें नाकाम रहीं। स्थानीय लोगों ने रस्सी से कार को खींचने की कोशिश की, लेकिन कार को किनारे तक लाने में देर हो गई।

सूचना पर सिमगा नगर पालिका की जेसीबी और क्रेन मौके पर पहुंची। क्रेन की मदद से कार को नदी से बाहर निकाला गया। कार जब बाहर निकाली गई, तो अंदर एक युवक का शव मिला। उसकी पहचान अमित कोल के रूप में हुई है, जो मध्यप्रदेश के जबलपुर का रहने वाला था। बताते हैं तिक वह रायपुर से अपने गांव जबलपुर लौट रहा था।

प्रशासन के लिए एक चेतावनी

CG News: अमित बेमेतरा जिले के बैंक ऑफ इंडिया में पदस्थ था। वह कार से अकेले सफर कर रहा था। बताते हैं कि तेज रफ्तार में कार अनियंत्रित होकर सीधे नदी में गिर गई। मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दी गई। परिवार शोक में है। हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है। मृतक बैंक कर्मचारी था। उसकी असमय मौत से बैंक स्टाफ समेत ग्रामीणों में भी शोक है।

घटना स्थल पर पहुंची बेमेतरा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। हादसे के समय पुल पर रेलिंग नहीं होने की भी चर्चा है, जो भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन के लिए एक चेतावनी है।

Published on:
24 Jun 2025 12:08 pm
Also Read
View All
Paddy Procurement: धान खरीदी में लापरवाही पर 10 अफसरों को नोटिस, 24 घंटे में जवाब देने का अल्टीमेटम

सूर्यकुमार यादव समेत टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने किया बारनवापारा अभयारण्य का दौरा, तस्वीरें हुईं वायरल, देखें आप भी

कभी हजारों की चहचहाहट, आज सन्नाटा… छत्तीसगढ़ के इस जलाशय से क्यों रूठे प्रवासी पक्षी? जानिए चौंकाने वाली वजह

औद्योगिक हादसे के बाद बड़ा एक्शन, रियल इस्पात एंड एनर्जी का किल्न-01 सील, जांच में कई लापरवाहियां हुईं उजागर

Major Accident at Steel Plant: स्पंज आयरन फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, CM साय ने मृत श्रमिकों के परिजनों को दिया हरसंभव मदद का आश्वासन

अगली खबर