Truck Accident: पुलिस जवान शिवकुमार कौशल इन्हीं में से एक ट्रक से टकरा गए। उनके गले में गंभीर चोट आईं। उन्हें तुरंत जिला अस्पताल लाया गया।
Truck Accident: तेज रफ्तार और बेतरतीब सड़क रखरखाव के चलते हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। बीती रात बलौदाबाजार में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में पुलिस जवान शिवकुमार कौशल की मौत हो गई। जवान को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शिवकुमार 2008 से बलौदाबाजार पुलिस में कार्यरत थे।
न्यायालय संबंधित काम संभालते थे। सरल स्वभाव और अच्छे व्यवहार के लिए पहचाने जाते थे। उनकी अचानक हुई मौत से पुलिस विभाग और न्यायालय में शोक है। एसपी समेत आला अधिकारियों ने घटना पर दुख जताया। शोक संवेदनाएं व्यक्त की।
गौरतलब है कि घटना बलौदाबाजार-भाटापारा रोड पर केडिया राइस मिल के पास हुई। रात के अंधेरे में सड़क पर खड़ी बडी गाड़ियों और ट्रकों की वजह से हादसा हुआ। पुलिस जवान शिवकुमार कौशल इन्हींमें से एक ट्रक से टकरा गए। उनके गले में गंभीर चोट आईं। उन्हें तुरंत जिला अस्पताल लाया गया। इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।