
Truck accidet
Truck Accident: कवर्धा कोतवाली अंतर्गत ग्राम रानीसागर के पास सड़क दुर्घटना हुई। कवर्धा की ओर से रायपुर जा रहा ट्रक ग्राम रानीसागर के पास एक पोहा मिल की बिल्डिंग में जा घुसा। हादसे में ट्रक ड्राइवर स्टेयरिंग में बुरी तरह से फं स गया। पुलिस और डॉयल 112 की टीम पहुंची।
वहां पर क्रेन बुलाया गया, तब कहीं जाकर कड़ी मशक्कत के बाद ड्राइवर को वहां से निकाला गया। यह दुर्घटना तक हुई जब ट्रेलर ट्रक को बचाने का प्रयास किया। गंभीर रुप से घायल कंडक्टर और ड्राइवर को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया।
सड़क किनारे उल्टी कर रहे युवक को ट्रेलर ने रौंदा
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में उरगा थाना क्षेत्र में हुई एक सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गई। युवक डांसर था और नरईबोध से भैसमा जा रहा था। इस बीच हादसा हुआ। बताया जाता है कि गेवरा बस्ती नरईबोध में रहने वाले लगभग 12 युवक एक चारपहिया वाहन में सवार होकर भैसमा में आयोजित एक डांस प्रतियोगिता में शामिल होने जा रहे थे। यहां पढ़ें पूरी खबर
CG Accident: दर्दनाक सड़क हादसा, मेला देखकर लौट रहे लोगों को ट्रेलर ने मारी ठोकर, 7 लोगों की मौत
CG Accident: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में कोयला लोड ट्रेलर ने मैजिक वाहन को टक्कर मार दी, जिससे 7 लोगों की मौत हो गई, 3 पुरुष, 3 महिलाएं और ड्राइवर शामिल है। बताया जा रहा है कि सभी ओडिशा से रहने वाले थे। जो जशपुर के गहिरागुरु के आश्रम से मेले में शामिल होने गए थे। यहां पढ़ें पूरी खबर
Published on:
11 Nov 2024 12:45 pm
बड़ी खबरें
View Allकवर्धा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
