6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Road Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचला, तीनों की मौत

CG Road Accident: जांजगीर चंपा के डभरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत फगुरम चौकी क्षेत्र में भीष्ण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
cg news

CG Road Accident: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चंपा के डभरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत फगुरम चौकी क्षेत्र में भीष्ण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के ग्राम जशपुर थाना क्षेत्र कोसीर के तीन युवक बाइक से डभरा से खरसिया सड़क मार्ग होते हुए रविवार की रात 3 नवंबर को खरसिया के चपले में काली पूजा मेला देखने जा रहे थे।

यह भी पढ़ें: CG Accident: बस और कार में आमने-सामने भिड़ंत, यात्रियों में मची चीख-पुकार

CG Road Accident: पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दी

CG Road Accident: रात्रि 9 बजे के आस पास तीनों युवक मोटरसाइकिल से बोड़ासागर के पास पहुंचे थे कि ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। सोल्ड ट्रक और मोटरसाइकिल भिड़ंत इतनी जबरजस्त थी कि तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतकों में गिरजाराम माली 22 नरेश माली 19 डोरीलाल माली तीनों युवक ग्राम जशपुर रहने वाले हैं।

CG Road Accident: घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मृतकों के शवों को डभरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। 4 नवंबर को सुबह तीनों युवकों के शव का पोस्टमार्टम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डभरा में किया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दी गई है। वहीं पुलिस ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। दुर्घटनाकारित सोल्ड ट्रक को जब्त कर लिया गया है। पुलिस अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।