6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Accident: बस और कार में आमने-सामने भिड़ंत, यात्रियों में मची चीख-पुकार

CG Accident: हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गया। लोगों ने कार चालक को बड़ी मशक्कत के बाद निकाला। बस के सामने हिस्सा भी डेमेंज हो गया

less than 1 minute read
Google source verification
cg road accident in kawardha

CG Road Accident: कवर्धा से रायपुर की तरफ जा रही एक यात्री बस और कार में भिड़ंत टक्कर हो गई। बताया गया कि बाइक चालक की लापरवाही के चलते कार अनियंत्रित होकर बस से जा भिड़ी। ( CG Accident ) हादसा नेशनल हाईवे मार्ग इंदौरी के छोटे रगरा समीप मोड़ पर हुआ। हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गया। लोगों ने कार चालक को बड़ी मशक्कत के बाद निकाला। बस के सामने हिस्सा भी डेमेंज हो गया।

CG Accident: बाल-बाल बचे यात्री

CG Accident: पिपरिया थाना अंतर्गत नेशनल हाइवे 30 रायपुर-जबलपुर मार्ग छोटे रगरा के पास शाम 4.30 बजे एक बाइक तेज गति से आ रही थी। इसी बीच यात्री बस सीजी 07 ई 1488 और विपरित दिशा से कार सीजी 04 एचए 9388 अनियंत्रित हो गए और टकराया गए। वही बस ड्राइवर ने घटना बाद अनियंत्रित बस को कंट्रोल कर लिया। वरना बड़ा हादसा ( CG Accident ) हो सकता था।

यह भी पढ़ें: CG road accident: माइलस्टोन से टकरा कर रातभर सडक़ पर पड़े रह गए बाइक सवार, सुबह 2 की हो चुकी थी मौत, एक गंभीर

यात्रियों में मची चीख-पुकार

दोनों के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना बाद बस सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। वही कार सवार चालक को कुछ समय तक कार में फं सा रहा। ( CG Accident) मौके पर पहुंचे लोगों ने हिस्से को तोड़कर बाहर निकाला। वहीं घटना में तीन लोग घायल हुए जिन्हें एंबुलेंस से जिला अस्तपाल पहुंचाया गया।