CG News: तेज बुखार, पेट दर्द या लगातार दस्त की स्थिति में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। इस मौसम में सर्पदंश और श्वानों के काटने की घटनाएं भी बढ़ जाती हैं। झाड़-फूंक जैसे उपायों से बचने और तुरंत अस्पताल पहुंचने की सलाह दी गई।
CG News: ब्लॉक की सभी पंचायतों को गुरुवार को वर्चुअल माध्यम से जिला संपर्क केंद्र से जोड़ा गया। इस दौरान सरपंच, पंच, सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन और आम नागरिकों को मौसमी बीमारियों से बचाव और सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी दी गई।
सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए 25 लाख रुपए तक की मदद मिल सकती है। जिला सर्वेलेन्स अधिकारी डॉ. नवदीप बांधे ने बताया कि बारिश में उल्टी-दस्त, पीलिया, हैजा, मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियां तेजी से फैलती हैं। इसके लिए साफ पानी पीना, मच्छरदानी का उपयोग करना और साफ-सफाई बनाए रखना बेहद जरूरी है।
तेज बुखार, पेट दर्द या लगातार दस्त की स्थिति में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। इस मौसम में सर्पदंश और श्वानों के काटने की घटनाएं भी बढ़ जाती हैं। झाड़-फूंक जैसे उपायों से बचने और तुरंत अस्पताल पहुंचने की सलाह दी गई। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों को सचेत करना और स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ना था। सभी प्रतिभागियों ने इस दौरान सक्रिय भागीदारी दिखाई।