बलरामपुर

Big incident: बैलून से खेल रहे थे 2 मासूम भाई, अचानक एक ने निगल लिया, बेहोश होकर गिरा और हो गई मौत

Big incident: मेले से बैलून खरीदकर लाए थे दोनों भाई, 5 वर्षीय मासूम के साथ हो गया हादसा, श्वास नली में फंसने से घुट गया दम

2 min read
Demo pic

कुसमी। नगर से लगे ग्राम पंचायत कंजिया के नवापारा में रविवार की सुबह घर के समीप खेलते-खेलते एक 5 वर्षीय बालक ने बैलून को निगल (Big incident) लिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई, उसे बेहोशी की हालत में परिजन कुसमी अस्पताल में लेकर पहुंचे। लेकिन यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। डॉक्टर ने बताया कि बैलून बच्चे के श्वास नली में फंस गया था, दम घुट जाने की वजह से उसकी मौत हुई है।

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के कुसमी नगर पंचायत से लगे ग्राम पंचायत कंजिया के नवापारा निवासी धनंजय मलार के दो बेटे 5 वर्षीय जितेंद्र कुमार व 8 वर्षीय अजीत इन दिनों कुसमी में लगे घिर्रा मेला से बैलून (Big incident) खरीदे थे।

Balloon

इसे वे रविवार की सुबह अपने घर के समीप बार-बार मुंह से फुलाकर खेल रहे थे। खेलते-खेलते 5 वर्षीय जितेंद्र कुमार बैलून को मुंह में डाल कर निगल गया और कुछ ही देर बाद वह बेहोश (Big incident) होकर गिर गया।

यह देख उसका बड़ा भाई अजीत दौडक़र घर गया और माता-पिता को घटना के संबंध में बताया। तब बालक के पिता धनंजय व दादा राधे राम बालक को लेकर कुसमी अस्पताल पहुंचे, लेकिन यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

Big incident: श्वास नली में फंस गया था बैलून

चिकित्सक डॉ. सोहनलाल ने परिजन को बताया कि बालक ने जिस बैलून को निगल लिया था, वह उसके श्वास नली में जाकर फंस गई थी। फिर सांस लेने के दौरान उसमें हवा भर जाने से सांस पूरी तरह से अवरुद्ध (Big incident) हो गया और दम घुटने से बालक की मौत हो गई।

घटना (Big incident) की सूचना पर कुसमी थाना प्रभारी संतलाल आयाम अस्पताल पहुंचे और बालक के शव का पीएम कराकर परिजन को सौंप दिया।

Published on:
05 Jan 2025 08:04 pm
Also Read
View All

अगली खबर