बलरामपुर

Bus-truck accident: Video: एनएच पर यात्रियों से भरी बस और ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत, मची चीख-पुकार दर्जनभर यात्री घायल

Bus-truck accident: अंबिकापुर-रामानुजगंज नेशनल हाइवे पर राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत झींगों से लगे खोडऱो जंगल में हुआ हादसा, घायलों को ले जाया गया अस्पताल

2 min read
Bus accident

राजपुर। अंबिकापुर-रामानुजगंज नेशनल हाइवे पर राजपुर के झींगो से लगे खोडरो जंगल में यात्रियों से भरी बस व ट्रक में मंगलवार की सुबह जबरदस्त भिड़ंत (Bus-truck accident) हो गई। हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए। राहगीरों, बस में सवार यात्रियों व पुलिस द्वारा घायल यात्रियों को राजपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल है, उसका पैर बस के नीचे दब गया था, जिसे बाद में जेसीबी से निकाला गया।

सूरज बस क्रमांक सीजी 15 डीएक्स-5552 मंगलवार की सुबह अंबिकापुर से झारखंड के गढ़वा जाने निकली थी। बस में करीब 2 दर्जन यात्री सवार थे। बस सुबह करीब 11 बजे राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम झींगो से लगे खोडऱो जंगल को पार कर ही रही थी कि सामने से तेज रफ्तार (Bus-truck accident) में आ रहे ट्रक क्रमांक सीजी 15 ईसी 0579 से उसकी आमने-सामने भिड़ंत हो गई।

Truck accident

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस सडक़ पर पलट गई, जबकि ट्रक पेड़ से जाकर भिड़ (Bus-truck accident) गया। हादसे के बाद बस यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और दर्जनभर से अधिक यात्री घायल हो गए।

Bus-truck accident: ले जाया गया अस्पताल

हादसे के बाद वहां से गुजर रहे राहगीरों ने हादसे (Bus-truck accident) की सूचना राजपुर पुलिस को दी। इसके बाद उन्होंने खुद बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला।

Injured in hospital

सूचना पर नायब तहसीलदार नरेंद्र सिंह व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद एंबुलेंस की मदद से घायल यात्रियों को राजपुर अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉ. रामप्रसाद तिर्की व टीम द्वारा घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया।

Bus overturned

दोनों ड्राइवर फरार

इधर हादसे के बाद बस और ट्रक के चालक मौके से फरार हो गए। हादसे (Bus-truck accident) में अंबिकापुर के हर्राटिकरा निवासी रिंदा देवी का पैर बस के नीचे दब गया था, जिसे काफी मशक्कत के बाद जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया। वह शादी समारोह में शामिल होने पस्ता जा रही थी। वहीं बलरामपुर के ग्राम चित्तबिश्रामपुर निवासी देवेंद्र सिंह भी दब गया था। वह अंबिकापुर से घर लौट रहा था।

Updated on:
13 May 2025 02:53 pm
Published on:
13 May 2025 02:25 pm
Also Read
View All
Woman murder: 4 बच्चों की मौत से बौखलाई मां ने पड़ोस की बुजुर्ग महिला को टांगी से काट डाला, दूसरी घर में नहीं मिली वरना…

Illegal paddy: सीजी-यूपी बॉर्डर पर पहुंचे कलेक्टर, कहा- धान तस्करों पर रखो कड़ी नजर, इधर SDM ने पकड़ लिया ट्रक में लदा 400 बोरा धान

Student commits suicide: बहन ने मोबाइल और 100 रुपए नहीं दिए नाराज हो गया 9वीं का छात्र, पिता से की हाथापाई, फिर लगा ली फांसी

Collector fake WhatsApp ID: बलरामपुर कलेक्टर के नाम से किसी ने बना लिया फर्जी व्हाटसएप अकाउंट, कलेक्टर ने लोगों से ये कहा

Teacher slapped student case: दूसरी कक्षा के छात्र को थप्पड़ मारने वाला शिक्षक गिरफ्तार, गिनती सुनाने में की थी गलती

अगली खबर