बलरामपुर

CG cash van accident: 2 करोड़ रुपए से भरा कैश वैन नेशनल हाइवे पर पलटा, 2 गार्ड समेत 5 घायल, पहुंची पुलिस

CG cash van accident: अंबिकापुर-रामानुजगंज नेशनल हाइवे पर सेमरसोत रेस्ट हाउस के पास पुलिया के टर्निंग पर अनियंत्रित होकर पलट गया था वाहन, दूसरे वाहन में रुपए शिफ्ट कर भेजा गया बैंक

2 min read

बलरामपुर. CG cash van accident: बलरामपुर मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर सोमवार को नेशनल हाइवे 343 पर सेमरसोत रेस्ट हाउस से आगे पुलिया के टर्निंग पर कैश वैन पलट (CG cash van accident) जाने से उसमें सवार 2 गार्ड समेत 5 लोगों को मामूली चोटें आईं। बाद में पुलिस की मौजूदगी में दुर्घटनाग्रस्त वाहन से कैश निकालकर दूसरे वाहन से बैंक भेजा गया।


अंबिकापुर से सहकारिता बैंकों के लिए राजपुर, बलरामपुर होते हुए रामानुजगंज के लिए एटीएम कैश वैन (CG cash van accident on NH) वाहन क्रमांक सीजी04 पीपी 0972 जा रहा था।

जैसे ही कैश वैन सेमरसोत रेस्ट हाउस के नजदीक टर्निंग के पास पहुंचा तो तेज बारिश होने के कारण चालक नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित होकर वाहन सडक़ किनारे पलट (Cash van overturned) गया। इससे उसमें सवार चालक, परिचालक, सहयोगी एवं दो गार्ड घायल हो गए।

सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस

सूचना पर हाईवे पेट्रोलिंग की टीम तत्काल घटना स्थल पहुंची और घायलों को मदद कर गाड़ी से निकाला, इसके बाद अपने वाहन में मौजूद फस्र्ट एड किट बॉक्स से उनका प्राथमिक उपचार किया।

दुर्घटना में सभी को मामूली चोटें आईं, उन्हें अस्पताल भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ी। वहीं दुर्घटना के लगभग 1 घंटे बाद बलरामपुर एवं पस्ता से पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा।

दूसरे वाहन से भेजा गया कैश

पुलिस द्वारा दुर्घटना ग्रस्त कैश वैन में मौजूद रकम को दूसरे गाड़ी से गंतव्य तक पहुंचने में मदद की गई। बताया जा रहा है कि कैश वैन में लगभग 2 करोड़ रुपए थे, इस रकम की सुरक्षा बड़ी चुनौती थी, अगर हाइवे पेट्रेालिंग टीम तत्काल नहीं पहुंचती तो कोई भी अनहोनी हो सकती थी।

Published on:
08 Jul 2024 09:05 pm
Also Read
View All
Woman murder: 4 बच्चों की मौत से बौखलाई मां ने पड़ोस की बुजुर्ग महिला को टांगी से काट डाला, दूसरी घर में नहीं मिली वरना…

Illegal paddy: सीजी-यूपी बॉर्डर पर पहुंचे कलेक्टर, कहा- धान तस्करों पर रखो कड़ी नजर, इधर SDM ने पकड़ लिया ट्रक में लदा 400 बोरा धान

Student commits suicide: बहन ने मोबाइल और 100 रुपए नहीं दिए नाराज हो गया 9वीं का छात्र, पिता से की हाथापाई, फिर लगा ली फांसी

Collector fake WhatsApp ID: बलरामपुर कलेक्टर के नाम से किसी ने बना लिया फर्जी व्हाटसएप अकाउंट, कलेक्टर ने लोगों से ये कहा

Teacher slapped student case: दूसरी कक्षा के छात्र को थप्पड़ मारने वाला शिक्षक गिरफ्तार, गिनती सुनाने में की थी गलती

अगली खबर