बलरामपुर

CG Elephant attack: घर के बाहर सो रहे चचेरे भाइयों पर आधी रात हाथी ने किया हमला, एक को कुचलकर मार डाला

CG Elephant attack: एक ही खाट पर सो रहे थे दोनों, दूसरे को भी हाथी ने सूंड में लपेट लिया था लेकिन वह भागकर जान बचाने में रहा सफल

2 min read

रामानुजगंज. CG Elephant attack: धमनी वन परिक्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में गुरुवार की रात एक दंतैल हाथी ने घर के बाहर सो रहे एक ग्रामीण को सूंड से उठाकर जमीन पर पटका और पैरों तले रौंदकर मार (CG elephant attack) डाला। उसके साथ सो रहे का चचेरे भाई को भी हाथी ने सूंड में लपेट लिया था, लेकिन उसने खुद को छुड़ाया और घर के भीतर घुसकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घायल ग्रामीण को रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।


बलरामपुर वनमंडल के धमनी वन परिक्षेत्र स्थित ग्राम अनिरुद्धपुर में गुरुवार की आधी रात एक दंतैल हाथी घुस आया। इधर गांव के ही बाबूलाल सिंह 64 वर्ष अपने चचेरे भाई शिवनाथ सिंह के साथ एक ही खाट पर सोया था। रात करीब 1.30 बजे हाथी ने पहले शिवनाथ की छाती पर धीरे से पैर रखा और सूंड (CG elephant attack) में लपेटने का प्रयास किया, नींद खुल जाने से शिवनाथ किसी तरह भागकर घर के भीतर घुस गया।

इधर बाबूलाल को हाथी (CG elephant attack) ने सूंड में लपेटकर करीब 5 मीटर दूर ले गया और जमीन पर पटक दिया। इसके बाद हाथी ने उसे पैरों से कुचलकर मार डाला। रात में ही गांव वालों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी।

सूचना मिलते ही रेंजर अजय वर्मा अन्य स्टाफ क ेसाथ मौके पर पहुंचे और आगे की कार्रवाई पूरी की। उन्होंने घायल शिवनाथ को रामानुजगंज अस्पताल में भर्ती कराया तथा मृतक के परिजन को तात्कालिक आर्थिक सहायता राशि प्रदान की।

पत्नी ने की थी उठाने की कोशिश

रात में जब हाथी बाबूलाल के घर तरफ आने लगा तो कुछ दूरी पर ही बंधे मवेशी उसे देखकर उछल-कूद करने लगे। आहट पाकर बगल में ही खाट पर सो रही बाबूलाल की पत्नी ने दोनों को उठाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं उठे। इसके बाद वह भागकर घर के भीतर चली गई थी।

चार दिन के भीतर दूसरी घटना

पिछले 4 दिन के भीतर दंतैल हाथी के हमले में क्षेत्र के 2 लोगों की जान चली गई है। मंगलवार की रात भी उक्त हाथी ने रिश्तेदार के घर से लौट रहे दो ग्रामीणों में से एक को कुचलकर मार डाला था, जबकि दूसरा घायल हो गया था। हाथी के हमले में लगातार हो रही मौत से ग्रामीणों में दहशत है।

Updated on:
27 Jul 2024 08:26 am
Published on:
26 Jul 2024 04:12 pm
Also Read
View All

अगली खबर