6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG elephant: आधी रात 2 ग्रामीणों का दंतैल हाथी से हो गया सामना, 1 को कुचलकर मार डाला, दूसरे को सूंड से मारा धक्का

CG elephants: रिश्तेदार के घर से लौटने के दौरान गोठान के पास बैठे ग्रामीणों पर हाथी ने किया हमला, वन विभाग द्वारा गांवों में कराई जा रही मुनादी

2 min read
Google source verification
CG elephants

अंबिकापुर. CG elephants: रिश्तेदार के घर से अपने गांव लौट रहे 2 ग्रामीणों का सोमवार की देर रात दंतैल हाथी से सामना हो गया। हाथी ने दोनों को सूंड से धक्का दिया तो दोनों गिर गए। इस दौरान हाथी (CG elephants) ने एक को कुचलकर मार डाला, जबकि दूसरे ने भागकर जान बचाई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मृतक का शव पीएम पश्चात मंगलवार को उनके परिजन को सौंप दिया गया। वन विभाग द्वारा आस-पास के गांवों में मुनादी कराई गई कि शाम के बाद कोई भी घर से बाहर न निकलें।


बलरामपुर जिले के रामानुजगंज वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम बगरा निवासी राजाराम सिंह 45 वर्ष सोमवार को गांव के ही लक्ष्मण सिंह 50 वर्ष के साथ अपने साढ़ू के घर ग्राम चाकी गया था। वहां से दोनों आधी रात पैदल घर लौट रहे थे।

वे ग्राम बगरा मोड़ स्थित गोठान के पास बैठकर कुछ बातें कर रहे थे, इसी दौरान पीछे से एक दंतैल हाथी (CG elephant) वहां आ धमका और दोनों को सूंड मारकर जमीन पर गिरा दिया। फिर हाथी ने राजाराम को पैरों से कुचलकर मार डाला, जबकि लक्ष्मण वहां से जान बचाकर भाग निकला। फिर उसने गांव में जाकर लोगों को पूरी बात बताई।

यह भी पढ़ें: सरगुजा में हाथियों का तांडव: 2 लोगों को कुचलकर मार डाला, एक की शिनाख्ती हुई मुश्किल

सुबह पहुंची वन विभाग की टीम

ग्रामीणों की सूचना पर मंगलवार की सुबह वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मृत राजाराम का शव बरामद कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। वहीं घायल लक्ष्मण को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया। विभाग द्वारा मृतक के परिजन को तात्कालिक सहायता राशि के रूप में 25 हजार रुपए प्रदान किया गया।

यह भी पढ़ें: Video: शहर के नजदीक पहुंचा 33 हाथियों का दल, एनएच पर मची अफरा-तफरी, एसडीएम ने की स्कूलों की छुट्टी

गांवों में कराई गई मुनादी

घटना के संबंध में क्षेत्र के रेंजर संतोष पांडेय ने बताया कि वाड्रफनगर की ओर से एक दंतैल हाथी दल से निकलकर यहां पहुंचा था। उन्होंने बताया कि हाथी की जंगल में मौजूदगी को देखते हुए गांवों में मनादी कराई गई है। ग्रामीणों से कहा गया है कि वे जंगल की ओर न जाएं तथा शाम होने के बाद घरों से बाहर न निकलें।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग