CG News: बलरामपुर जिले में महिलाओं हर दिन अपराध के कॅश दर्ज होते ही रहते है। ऐसे ही एक घटना बलरामपुर में फिर से देखने को मिली है।
CG Kidnapped: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में महिलाओं हर दिन अपराध के कॅश दर्ज होते ही रहते है। ऐसे ही एक घटना बलरामपुर में फिर से देखने को मिली है। बता दें की आए दिन अपराशियों द्वारा महिलाओ के साथ लूट, अपहरण और दुष्कर्म जैसी कई बड़ी वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। इसी कड़ी में एक बार फिर से छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर में महिला का अपहरण कर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है।
बता दें की आरोपी महिला का अपहरण कर उसे जंगल में ले गया। इसके बाद आरोपी ने महिला का मंगलसूत्र और मोबाइल छीन लिया। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने महिला को जान से मारने की धमकी दी। उसके बाद लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी महिला को जंगल में छोड़कर फरार हो गया।
वहीं दूसरी तरफ महिला का अपहरण कर उसे जंगल की ओर ले जाने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। वहीँ महिला ने वाड्रफनगर पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।