बलरामपुर

CG murder: आधी रात घर में घुसकर पड़ोसी युवक की हत्या, पुलिस ने पकड़ा तो बोला- मुझे चोर-चोर कहता था

CG murder: सोते समय डंडे से सिर पर किया ताबड़तोड़ प्रहार, घरवालों ने पकड़ लिया तो धक्का देकर हुआ फरार, जंगल में छिपे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

2 min read
Police on the spot

वाड्रफनगर. बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के वाड्रफनगर चौकी अंतर्गत निवासी एक युवक बुधवार की रात अपने घर में सो रहा था। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला युवक आधी रात को घर में घुसा और कुल्हाड़ी के बट (CG murder) से सिर पर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया जा रहा था। इसी बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। रिपोर्ट पर पुलिस ने जंगल में छिपे आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पूछताछ में उसने बताया कि मृतक व उसका परिवार उसे चोर कहकर पुकारा करते थे। इसी वजह से वह नाराज रहता था।

वाड्रफनगर चौकी अंतर्गत ग्राम कोटराही निवासी ओमप्रकाश कुशवाहा 25 वर्ष बुधवार की रात अपने घर में सो रहा था। माता-पिता व बहन भी अपने-अपने कमरे में थे। रात करीब 2 बजे पड़ोस में रहने वाला संजय खैरवार 22 वर्ष कुल्हाड़ी लेकर घर में घुस (CG murder) आया।

Murder accused arrested

फिर सीधे वह कमरे में पहुंचा और सो रहे ओमप्रकाश के सिर पर कई बार कुल्हाड़ी के बट से प्रहार (CG murder) कर दिया। उसके चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर माता-पिता व बहन उठे और आरोपी को पकड़ लिया, लेकिन वह उन्हें धक्का देकर भाग निकला।

अस्पताल ले जाते रास्ते में मौत

परिजनों द्वारा लहूलुहान ओमप्रकाश को तत्काल वाड्रफनगर अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर के लिए रेफर कर दिया। परिजन उसे अंबिकापुर ला रहे थे कि प्रतापपुर के पास उसने दम (CG murder) तोड़ दिया।

CG murder: सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस

परिजनों ने मामले की रिपोर्ट वाड्रफनगर चौकी में दर्ज कराई। रिपोर्ट पर चौकी प्रभारी धीरेंद्र तिवारी दल-बल के साथ कोटराही गांव पहुंचे। उन्होंने आरोपी की खोजबीन शुरु की। इसी बीच पता चला कि वह जंगल में छिपा है।

इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे धारा 103 (1) के तहत गिरफ्तार (CG murder) कर लिया। पुलिस ने गुरुवार को उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

चोर कहने पर वारदात को दिया अंजाम

पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो उसने बताया कि ओमप्रकाश व उसके परिवार ने एक साल पहले उसके खिलाफ मवेशी चोरी की झूठी शिकायत की थी। इसी बीच मृतक ओमप्रकाश व उसके घरवाले उसे चोर कहकर पुकारा करते थे।

Family crying

इससे वह उससे रंजिश रखता था। इसी बीच उसने वारदात (CG murder) को अंजाम दे दिया। इधर ओमप्रकाश की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वह घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था।

Updated on:
06 Feb 2025 07:19 pm
Published on:
06 Feb 2025 07:18 pm
Also Read
View All

अगली खबर