CG road accident: सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर मेन मार्केट निवासी व्यवसायी परिवार हुआ हादसे का शिकार, गंभीर रूप से घायल तीनों को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए किया गया रेफर, झारखंड के रंका स्थित भदुआ घाटी में हुआ हादसा
रामानुजगंज/बिश्रामपुर. CG road accident: बर्थ डे पार्टी में शामिल होने बिश्रामपुर से गढ़वा जा रहे व्यवसायी परिवार की कार को तेज रफ्तार ट्रेलर ने रंका के भदुआघाटी में टक्कर मार दी। हादसे (CG road accident) में कार सवार मां-बेटी की जहां मौत हो गई, वहीं व्यवसायी, उसकी छोटी बहन व 1 वर्षीय भांजा गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को स्थानीय अस्पताल से अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। हादसे के बाद ट्रेलर चालक वाहन छोडक़र मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रेलर वाहन को जब्त कर लिया है।
CG road accident: सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर मुख्य मार्केट मस्जिद गली निवासी व्यवसायी मो. वसीम अकरम उर्फ डंपी पिता मोहम्मद हुसैन हाफिज 39 वर्ष की पत्नी व बच्चे ससुराल गढ़वा जिला मुख्यालय स्थित सोनपुरवा टोला में हैं। एक-दो दिन में ही उसके बच्चे का जन्मदिन था।
बच्चे के बर्थ डे पार्टी में शामिल होने व्यवसायी वसीम अकरम उर्फ डंपी बुधवार की सुबह अपनी मां नफीसा बेगम 57 वर्ष, चोपड़ा कालोनी निवासी बड़ी बहन गजाला परवीन उर्फ ब्यूटी 32 वर्ष, 1 वर्षीय मासूम भांजा व छोटी बहन स्वीटी 30 वर्ष के साथ अपनी सेंट्रो कार क्रमांक सीजी 15 डीसी 9690 में जा रहा था।
दोपहर को रामानुजगंज छत्तीसगढ़ बॉर्डर से 20 किमी दूर झारखंड के रंका अनुमंडल थाना क्षेत्र अंतर्गत भदुआघाटी के पास सामने से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रेलर क्रमांक सीजी 04 पीबी 8431 ने कार को जबरदस्त टक्कर मार दी।
हादसे में मां नफीसा बेगम व बड़ी बहन गजाला परवीन उर्फ ब्यूटी की मौत हो गई, जबकि व्यवसायी, उसकी छोटी बहन व भांजा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए रंका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद में घायलों सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया।
हादसे में गंभीर रूप से घायल मो. वसीम अकरम व छोटी बहन स्वीटी को गंभीर रूप से घायल होने पर इलाज के लिए अंबिकापुर लाया गया।
रंका अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रोहित रंजन सिंह ने बताया कि घटना के बाद ट्रेलर चालक वाहन को मौके पर ही छोडक़र फरार हो गया। मामले में विवेचना शुरू कर दी गई है। इधर घटना से कोयलांचल बिश्रामपुर में शोक का वातावरण निर्मित हो गया है।