बलरामपुर

CG Suicide: 11 के छात्र ने फांसी लगाकर दे दी जान, प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या की संभावना

CG Suicide: शव का पीएम कराकर परिजन को सौंप दिया। प्रेम प्रसंग को लेकर युवक द्वारा आत्महत्या करने की संभावना जताई जा रही है।

less than 1 minute read
Jun 12, 2025
11 के छात्र ने फांसी लगाकर दे दी जान (Photo Patrika)

CG Suicide: कोरंधा थाना अंतर्गत ग्राम मदगुरी में एक छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा होने की संभावना जताई जा रही है। कोरंधा पुलिस मृतक के शव का पीएम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत मदगुरी निवासी राजन सोनवानी पिता सलिंदर सोनवानी उम्र 18 वर्ष इस वर्ष गांव के हायर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 11वीं की परीक्षा उत्तीर्ण किया था।

ग्रीष्म अवकाश के बाद स्कूल खुलने पर कक्षा 12 वीं में पढ़ने की तैयारी में था। राजन सोमवार को गांव में ही था जबकि उसका बड़ा भाई श्रवण अपने ऑटो से ग्राम करकली में किसी रिश्तेदार के निधन हो जाने के कारण वहां क्रियाकर्म में शामिल होने गया था।

क्रियाकर्म में शामिल होकर श्रवण ऑटो लेकर जब देर शाम करीब 7 बजे मदगुरी समलाया मंदिर चौक के समीप पहुंचा तो वहां अपने भाई राजन सोनवानी को घूमते हुए देखकर उसे घर चलने कहा। लेकिन राजन पीछे से आ रहा हूं कहकर ऑटो में नहीं बैठा और न ही वह रात में घर पहुंचा। इस बीच मंगलवार की सुबह हायर सेकेंडरी स्कूल के पानी टंकी के समीप पेड़ में राजन का शव बेल्ट के सहारे फांसी पर लटका मिला।

सूचना पर कोरंधा पुलिस मौके पर पहुंची। और जांच के बाद शव का पीएम कराकर परिजन को सौंप दिया। प्रेम प्रसंग को लेकर युवक द्वारा आत्महत्या करने की संभावना जताई जा रही है।

Updated on:
12 Jun 2025 12:28 pm
Published on:
12 Jun 2025 12:27 pm
Also Read
View All

अगली खबर