बलरामपुर

Collector in school: 5वीं की छात्रा ने सुनाया 13 का पहाड़ा तो कलेक्टर ने बच्चों से पूछ लिया ये सवाल, मिला ये जवाब

Collector in school: कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओं ने स्कूलों व स्वास्थ्य केंद्रों का किया निरीक्षण, शिक्षकों से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की बात कही

3 min read
Girl student told multiplication table to collector

बलरामपुर. कलेक्टर राजेन्द्र कटारा एवं जिला पंचायत सीईओ रेना जमील ने रामचंद्रपुर ब्लॉक का दौरा कर वहां की शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने प्राइमरी व मिडिल स्कूल के अलावा आंगनबाड़ी एवं प्राथमिक व उप स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण (Collector in school) कर जिम्मेदारों को निर्देश दिए। कलेक्टर एवं सीईओ ने ग्राम चिनिया के प्राइमरी व मिडिल स्कूल तथा आंगनबाड़ी का औचक निरीक्षण किया। प्राइमरी स्कूल में अध्ययनरत 5वीं की छात्रा ने उन्हें 13 का पहाड़ा सुनाया तो कलेक्टर ने भी बच्चों से सवाल पूछे, जिसका जवाब उन्होंने दिया।

कलेक्टर ने चिनिया प्राइमरी स्कूल (Collector in school) के शिक्षकों से स्कूल में पदस्थ शिक्षकों की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने बच्चों की संख्या की जानकारी लेते हुए हाजिरी रजिस्टर भी देखा। उन्होंने शिक्षकों से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की बात कही। कलेक्टर ने छात्रों से उनके पढ़ाई के संबंध में पूछा।

Collector in school

वहीं बच्चों ने कलेक्टर द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब दिए। 5वीं की छात्रा सरस्वती ने कलेक्टर को 13 का पहाड़ा भी सुनाया। कलेक्टर ने बच्चों से संवाद (Collector in school) करते हुए पूछा कि भविष्य में क्या बनना चाहते है।

बच्चों ने बड़े ही सहजता के साथ बताया कि उच्च शिक्षा ग्रहण कर टीचर, डॉक्टर, नर्स बन जनसेवा क्षेत्र में कार्य करना चाहते हैं। इस पर कलेक्टर ने बच्चों को प्रोत्साहित किया और शुभकामनाएं दीं।

बच्चों के नाश्ते व भोजन की ली जानकारी

कलेक्टर और सीईओ ने परिसर में ही संचालित आगंनबाडी केन्द्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से बच्चों की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने उपस्थिति पंजी (Collector in school) का अवलोकन करते हुए कहा कि बच्चें नियमित रूप से आंगनबाड़ी आएं, यह सुनिश्चित करें ।

Collector visit Anganwadi

उन्होंने बच्चों को मिलने वाले नाश्ते और भोजन के बारे में पूछा एवं बच्चों को पोषण आहार देने के निर्देश भी दिए। उन्होंने गर्भवती माताओं की भी जानकारी ली तथा उन्हें भी नियमित रूप से गर्म एवं पौष्टिक भोजन देने को कहा।

Collector in school: अस्पतालों में भी पहुंचे कलेक्टर

कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने विकासखंड रामचंद्रपुर अंतर्गत आरोग्य आयुष्मान मंदिर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामचंद्रपुर एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र छतवा (Collector in school) का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने स्टाफ की उपस्थिति, मरीजों की भर्ती, ओपीडी, संस्थागत प्रसव, पंजीयन रजिस्टर, टीकाकरण कक्ष, दवाइयों की उपलब्धता, जांच व उपचार की जानकारी ली।

Collector in hospital

फिर उन्होंने पूरे अस्पताल परिसर का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था देखी। भर्ती मरीजों ने कलेक्टर से कहा कि डॉक्टर समय पर हमारा इलाज कर रहे हैं तथा भोजन भी मिल रहा है। निरीक्षण के दौरान एसडीएम देवेंद्र प्रधान व तहसीलदार भी ेमौजूद रहे।

Published on:
21 Dec 2024 05:15 pm
Also Read
View All

अगली खबर