बलरामपुर

Latest World Record: बलरामपुर पुलिस ने एक ही दिन में किया ऐसा काम कि गोल्डन बुक ऑफ World रिकॉर्ड में दर्ज हो गया नाम

Latest World Record: बलरामपुर पुलिस ने 25 हजार छात्र-छात्राओं को एक ही दिन में साइबर क्राइम व यातायात संबंधी जानकारी देकर किया गया जागरुक, एसपी को सौंपा गया प्रमाण-पत्र व मेडल

2 min read

बलरामपुर. Latest World Record: बलरामपुर पुलिस के नाम एक और खास उपलब्धि जुड़ गई है। दरअसल पुलिस ने 25 हजार छात्र-छात्राओं को एक ही दिन में साइबर क्राइम व यातायात संबंधी जानकारी देकर जागरुक किया। इस उपलब्धि पर गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड (Latest World Record) की छत्तीसगढ़ हेड सोनल शर्मा द्वारा आधिकारिक तौर पर बलरामपुर एसपी राजेश अग्रवाल को वल्र्ड रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र व मेडल प्रदान किया गया। इस उपलब्धि से बलरामपुर जिले की पुलिस में खुशी का माहौल है।

बलरामपुर पुलिस द्वारा 10 सितंबर को जिले के 680 निजी एवं शासकीय स्कूल व कॉलेज में अध्ययनरत 25 हजार छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम एवं यातायात जागरूकता अभियान (Latest World Record) के अन्तर्गत जागरुक किया गया।

यह कार्यक्रम सरगुजा आईजी के मार्गदर्शन, बलरामपुर एसपी राजेश अग्रवाल के नेतृत्व डीईओ डॉ. डीएन मिश्र के सहयोग से किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को साइबर फ्रॉड से बचने की जानकारी दी गई।

जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत मैदानी क्षेत्रों के साथ-साथ दूरस्थ वनांचल एवं पहुंच विहीन क्षेत्रों में संचालित स्कूलो में पहुंचकर वर्तमान परिदृश्य में सबसे अधिक सामने आने वाले साइबर अपराध से संबंधित जानकारी, अपराधों के तरीके एवं उनसे रोकथाम एवं बचाव के आसान तरीके बताए गए।

Latest World Record: हेल्प लाइन नंबर 1930 पर करें कॉल

जागरुकता अभियान के तहत छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन साइबर फ्रॉड होने पर हेल्प लाइन नंबर 1930 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज कराने कहा गया।

इसी प्रकार यातायात के नियमों का पूर्णत: पालन करने तथा दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करने, नशे की हालत में वाहन न चलाने समेत अन्य जानकारियां दी गईं।

एसपी को सौंपा गया वल्र्ड रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र

गौरतलब है कि एसपी द्वारा जन जागरुकता अभियान के लिए सभी 680 स्कूल-कालेजों में ड्यूटी चार्ट के माध्यम पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी।

इसके तहत बैनर-पोस्टर लगाकर सभी छात्रों को जागरुकता संबंधी पंपलेट वितरण किया गया। वल्र्ड रिकॉर्ड बनने पर गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड (Latest World Record) की छत्तीसगढ़ हेड सोनल शर्मा द्वारा बलरामपुर एसपी राजेश अग्रवाल को प्रमाण पत्र एवं मेडल सौंपा गया।

Also Read
View All

अगली खबर