Love crime: दोनों के बीच 7-8 वर्ष से चल रहा था प्रेम प्रसंग, 5 माह की गर्भवती है प्रेमिका, इसके बावजूद युवक दूसरी लडक़ी से रचा रहा था शादी
कुसमी. एक युवक ने शादी का झांसा देकर प्रेमिका से कई बार शारीरिक संबंध (Love crime) बनाए थे। इससे वह गर्भवती हो गई थी। फिलहाल वह 5 माह की गर्भवती है। युवक को यह बात पता थी। इसके बावजूद वह गर्भवती प्रेमिका को छोडक़र दूसरी लडक़ी से विवाह रचाने की तैयारी में लगा था। इसकी रिपोर्ट प्रेमिका ने थाने में दर्ज कराई। इस पर बलरामपुर जिले की कोरंधा पुलिस आरोपी को मंडप से गिरफ्तार कर ले गई और जेल भेज दिया।
एक युवती व आरोपी के बीच पिछले 7-8 वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। आरोपी युवक ने युवती से शादी करने का झूठा वादा कर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध (Love crime) बनाए, इससे पीडि़ता पांच माह से गर्भवती है।
आरोपी युवक को पीडि़ता के गर्भवती होने की जानकारी होने के बावजूद वह किसी अन्य लडक़ी से रिश्ता तय कर शादी करने की तैयारी (Love crime) में था। इसकी जानकारी होने पर पीडि़ता द्वारा घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई।
युवती की रिपोर्ट पर पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को उसके गांव में जाकर मंडप से ही उठाकर थाना ले आई। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार (Love crime) कर उसके खिलाफ धारा 64(2)(एम) व 69 बीएनएस के तहत कार्रवाई कर उसे न्यायालय में पेश किया। यहां से उसे जेल भेज दिया गया।