5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Love crime: 3 बच्चों के पिता के साथ लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रही थी युवती, फिर इस हाल में मिली लाश

Love crime: युवती को घर लाकर रखने को लेकर पत्नी दोनों से हर दिन करती थी विवाद, इसी बीच युवती की फांसी पर लटकी मिली लाश, पुलिस कर रही है मामले की जांच

2 min read
Google source verification
Love crime

Girl dead body found hanging

अंबिकापुर. 23 वर्षीय एक युवती का 3 बच्चों के पिता के साथ प्रेम संबंध बन गया। 3 महीने पहले प्रेमी उसे अपने घर ले गया और वह लिव-इन रिलेशनशिप (Love crime) में उसके साथ रहने लगी। इधर युवक की पत्नी दोनों से हर दिन विवाद करने लगी। इसी बीच बुधवार की रात घर की ही परछी में युवती की फांसी पर लटकी लाश मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गुरुवार को पीएम पश्चात शव परिजन को सौंप दिया। प्रथमदृष्ट्या मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है। पुष्टि के लिए पुलिस पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सानीबर्रा के सुखरी भंडार निवासी सुमार साय गोंड़ शादीशुदा है तथा उसके 3 बच्चे हैं। इसी बीच उसका ग्राम लक्ष्मीपुर कठमुड़ा निवासी 23 वर्षीय युवती जानकी टेकाम (Love crime) से प्रेम संबंध स्थापित हो गया।

इस पर वह जानकी टेकाम को नवंबर 2024 में अपने घर सुखरी भंडार ले आया। ऐसे में वह सुमार साय के साथ लिव-इन-रिलेशनशिप में रहने लगी। इस बात को लेकर सुमार साय की पत्नी परमेश्वरी गोंड़ हर दिन दोनों से विवाद करती रहती थी।

यह भी पढ़ें: Big fraud: बीएएमएस में एडमिशन दिलाने के नाम पर छात्र से 1.50 लाख की ठगी, ऐसे फंसाया जाल में

घर पर ही फांसी पर लटका मिला शव

बुधवार की शाम गांव में छेरता पर्व मनाया जा रहा था। इसमें शामिल होने सुमार साय की पत्नी अपने तीनों बच्चों को सुलाकर शामिल होने चली गई थी। इधर घर पर सुमार साय व जानकी थे। जब वह रात 9.30 बजे घर लौटी तो जानकी का शव परछी में फांसी के फंदे पर लटकता (Love crime) मिला। उसके नाक से खून निकल रहा था, जबकि उसका पैर बेड पर टिका हुआ था।

यह भी पढ़ें: Kidnapping case: शादी करने 1.44 लाख में खरीदी 3 लड़कियां, रेलवे स्टेशन से तीनों भाग निकलीं तो 2 युवकों का कर लिया अपहरण, एमपी से 6 गिरफ्तार

Love crime: सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस

इसकी सूचना उदयपुर पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर दल-बल के साथ गुरुवार की सुबह मौके पर पहुंची। युवती परछी में घर की कंडी के सहारे (Love crime) लटकी हुई थी।

पुलिस ने शव बरामद कर पीएम के लिए भिजवाया। पीएम पश्चात शव परिजन को सौंप दिया गया। पुलिस इसे आत्महत्या का मामला बता रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा।