11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Kidnapping case: शादी करने 1.44 लाख में खरीदी 3 लड़कियां, रेलवे स्टेशन से तीनों भाग निकलीं तो 2 युवकों का कर लिया अपहरण, एमपी से 6 गिरफ्तार

Kidnapping case: शहर के रेलवे स्टेशन इलाके से 2 युवकों के अपहरण का मामला मानव तस्करी से है जुड़ा, पुलिस ने मध्यप्रदेश से 6 आरोपियों को दबोचा

4 min read
Google source verification
Kidnapping case

6 Kidnappers arrested

अंबिकापुर। शहर के बुधवारी बाजार इलाके से दरिमा थाना क्षेत्र के 2 युवक के अपहरण (Kidnapping case) का मामला 3 लड़कियों की खरीद-बिक्री से जुड़ा निकला। दरअसल अपहृत दोनों युवकों ने मध्यप्रदेश के 3 युवकों को यह कहकर बुलाया था कि उन्हें यहां शादी करने के लिए 3 लड़कियां मिल जाएंगीं। मध्यप्रदेश के तीनों लडक़ों ने यहां आकर लड़कियों का सौदा किया और बदले में 1 लाख 44 हजार रुपए दोनों युवकों व लड़कियों के परिजनों को दिए।

19 जनवरी की रात अपहृत युवक तीनों लड़कियों को लेकर रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। यहां एमपी के तीनों लडक़े भी थे। इसी बीच तीनों युवतियां स्टेशन से भाग निकलीं। इसके बाद तीनों आरोपी (Kidnapping case) दोनों से उनके द्वारा दिए गए रुपयों की मांग करते हुए जबरन ट्रेन में बैठाकर मध्यप्रदेश पहुंचे और उन्हें एक आरोपी के घर में बंधक बनाकर रखा था। इधर अपहृत युवकों के परिजन की रिपोर्ट पर गांधीनगर पुलिस ने 6 आरोपियों को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है।

सरगुजा जिले के दरिमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बड़ा दमाली निवासी इंदर साय मरावी ने 20 जनवरी को गांधीनगर थाने में अपने बेटे के अपहरण (Kidnapping case) की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया कि उसका बेटा दिनेश मरावी 19 जनवरी की शाम करीब 6-7बजे अंबिकापुर जाने की बात कहकर घर से अकेले निकला था।

रात करीब 12 बजे दिनेश ने अपने मोबाइल से बहू को फोन कर कहा कि वह अपने दोस्त काबिल अंसारी के साथ रात करीब 9 बजे अजिरमा स्थित बुधवारी बाजार के पास था। इसी बीच अज्ञात लोग आए और हम दोनों का अपहरण कर ट्रेन में बैठाकर कहीं ले जा रहे हैं।

वे कह रहे हैं कि अपने घर से पैसे की मांग करो, वरना दोनों को जान से मारकर फेंक देंगे। इसकी जानकारी बहू से मिलने पर उसने 2 मोबाइल नंबर पर 15 हजार व 20 हजार रुपए डाल दिए। इसके बाद दिनेश का मोबाइल बंद बता रहा है।

वहीं दिनेश के दोस्त काबिल अंसारी के मोबाइल से फोन कर और फिरौती की मांग की जा रही है। रिपोर्ट पर पुलिस अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 140(1) के तहत अपराध दर्ज (Kidnapping case) कर विवेचना कर रही थी।

यह भी पढ़ें:Kidnapping: शहर आए 2 दोस्तों का अपहरण! एक ने पत्नी को फोन कर मांगी फिरौती, डर कर फोन-पे पर डाले 35 हजार रुपए

मध्यप्रदेश से पकड़े गए 6 अपहरणकर्ता

2 युवकों के अपहरण (Kidnapping case) मामले में एसपी योगेश पटेल ने टीम गठन कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए। अपहृत दिनेश मरावी व काबिल अंसारी के मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस मध्यप्रदेश के सागर जिले के ग्राम टड़ा सांईपुर सानोदा पहुंची। यहां मुकेश दुबे के घर से पुलिस ने दोनों युवकों को बरामद किया।

वहीं पुलिस ने अपहरण करने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर अंबिकापुर पहुंची। पुलिस ने आरोपियों को बुधवार को जेल भेज दिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक मोरध्वज देशमुख, सहायक उप निरीक्षक विपिन तिवारी, सहायक उप निरीक्षक वीरेंद्र कुजूर, आरक्षक अरविन्द उपाध्याय, देवेंद्र पाठक, बृजेश राय, संजीव चौबे, राहुल सिंह, सुरेश व रमेश राजवाड़े सक्रिय रहे।

यह भी पढ़ें: Commits suicide: मां को मामा के घर पहुंचाया, फिर दरवाजे के बाहर कार में बैठकर युवक ने कर ली आत्महत्या

शादी करने के लिए लेने आए थे लड़कियां

मामले का खुलासा करते हुए एएसपी अमोलक सिंह ढिल्लो ने बताया कि आरोपियों में से सोनू राय, रामनरेश तिवारी व राहुल जैन की शादी नहीं हुई थी। शादी के लिए वे लडक़ी ढूंढ रहे थे। इस दौरान परिचित के माध्यम से आरोपी साहिद खान को अपहृत युवक काबिल अंसारी का फोन नंबर मिला था।

बातचीत (Kidnapping case) के दौरान काबिल ने कहा था कि छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में उन्हें लड़कियां मिल जाएंगीं। इसके बाद तीनों आरोपी अंबिकापुर रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां पहले से मौजूद काबिल और उसका साथी तीनों को लेकर दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ा दमाली पहुंचे।

बड़ा दमाली में वे दूसरा अपहृत दिनेश मरावी के घर में 3 लड़कियों से मिले। लडकियां पसंद आने पर सागर मध्यप्रदेश जाकर लड़कियों से शादी करने की बात तय हुई।

यह भी पढ़ें:Encroachment: महामाया पहाड़ से बेघर हुए लोगों ने निकाली रैली, मांगा पुनर्वास, पूर्व डिप्टी CM ने सोशल मीडिया पर लिखीं ये बातें

1 लाख 44 हजार रुपए में तय हुआ सौदा

लड़कियां पसंद आने के बाद काबिल और दिनेश ने तीनों लड़कियों के घरवालों को रुपए देने कहा। इस पर आरोपियों ने 1 लाख 32 हजार रुपए फोन पे पर ट्रांसफर किया, जबकि 12 हजार रुपए नकद दिए। इसके बाद 19 जनवरी की रात करीब 8.30 बजे दिनेश व काबिल तीनों लड़कियों व तीनों आरोपियों के साथ रेलवे स्टेशन अंबिकापुर पहुंचे।

यहां आरोपी शाहिद और काबिल ट्रेन की टिकट खरीद रहे थे। इस बीच आरोपी राहुल जैन ने उन्हे ंबताया कि तीनों लड़कियां भाग (Kidnapping case) निकली हैं। इसके बाद आरोपियों ने काबिल और दिनेश को पकड़ लिया और रुपए वापस करने की धमकी देने लगे। जब काबिल व दिनेश ने रुपए देने से इनकार किया तो उनके साथ मारपीट की।

Kidnapping case: दोनों को ले गए मध्यप्रदेश

आरोपियों द्वारा काबिल व दिनेश को ट्रेन में बैठाकर मध्यप्रदेश के सागर पहुंचे। यहां उन्होंने दोनों को आरोपी मुकेश दुबे के मकान में बंद कर दिया और रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी (Kidnapping case) दी। धमकी देकर आरोपियों ने दिनेश और काबिल को उनके मोबाइल से परिजनों से बात कराई और 75 हजार रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए थे।

यह भी पढ़ें: Election news: 1 लाख 21 हजार 454 मतदाता चुनेंगे अंबिकापुर का मेयर और पार्षद, नगर पंचायतों में इतने हैं वोटर

ये हैं गिरफ्तार 6 आरोपी

गिरफ्तार आरोपियों (Kidnapping case) में साहिद खान पिता आयुब खान 34 वर्ष निवासी नगर पालिका पथरिया दमोह मध्यप्रदेश, सोनू राय उर्फ हल्लू पिता केशव प्रसाद राय 32 वर्ष निवासी गणेशगंज साहीपुर सानोदा सागर मध्यप्रदेश, राहुल जैन उर्फ मोनू पिता स्व. दरबारी लाल जैन 34 वर्ष निवासी टड़ा सांईपुर सानोदा सागर मध्यप्रदेश,

मुकेश दुबे पिता स्व. रामसेवक दुबे 35 वर्ष निवासी टड़ा सांईपुर सानोदा सागर, राशिद खान पिता उदित खान 36 वर्ष निवासी बोतराई थाना पथरिया दमोह मध्यप्रदेश व रामनरेश तिवारी पिता स्व. कमल कुमार तिवारी 38 वर्ष निवासी जोरतला कला थाना पथरिया दमोह मध्यप्रदेश शामिल हैं।

लड़कियों का हुआ था सौदा, पुलिस कर रही इनकार

इस मामले में मध्यप्रदेश से गिरफ्तार आरोपियों द्वारा लड़कियों के परिजनों के खाते में पैसे ट्रांसफर किए गए थे। ऐसे में प्रथमदृष्ट्या मामला (Kidnapping case) लड़कियों की खरीद-फरोख्त व मानव तस्करी से जुड़ा लग रहा है, लेकिन पुलिस इससे इनकार कर रही है।

इस मामले में एडिशनल एसपी अमोलक सिंह ढिल्लो का कहना है कि मानव तस्करी का मामला सामने नहीं आया है। प्राथमिक तौर पर अपहरण का मामला था। इस पर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग