बलरामपुर

Murder case: घरेलू विवाद में भतीजे की बेदम पिटाई, 3 दिन बाद मौत, चाचा और 2 चचेरे भाई गिरफ्तार

Murder case: ग्रामीण ने अपने 2 पुत्रों के साथ मिलकर मृतक के साथ ही उसके माता-पिता की भी की थी बेदम पिटाई, पुलिस ने आरोपियों को भेजा जेल

less than 1 minute read
Murder accused arrested (Photo- Patrika)

शंकरगढ़. बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जोकापाठ के लालदार गांव में घरेलू विवाद में हुई मारपीट में गंभीर रूप से घायल युवक की मौत (Murder case) हो गई। इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि पीडि़त मंगरा पहाड़ी कोरवा ने 8 जुलाई को थाना शंकरगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

मंगरा ने बताया था कि 7 जुलाई की शाम 7 बजे वह पत्नी फदारी और बेटे नवला के साथ मजदूरी कर लौट रहा था। इसी बीच घर के पास उसका भाई सोमरा अपने 2 पुत्रों प्रभेस व फुंटू के साथ पहुंचा। तीनों ने पुराने घरेलू विवाद को लेकर गाली-गलौज करते हुए डंडे से हमला (Murder case) कर दिया।

ये भी पढ़ें

Super Swachchh League: सुपर स्वच्छ लीग में अंबिकापुर शहर को मिला टॉप रैंक, दिल्ली में किया जाएगा पुरस्कृत

हमले में मंगरा के पीठ, दाहिने हाथ और कंधे में चोटें आईं, वहीं पत्नी के सिर में चोट लगी। वहीं बेटा नवला उम्र 25 वर्ष गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मारपीट (Murder case) से वह चलने में भी अक्षम हो गया था। फिर कुछ दिन बाद 10 जुलाई की रात उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना मंगरा ने 11 जुलाई को थाने में दर्ज कराई।

Murder case: तीनों आरोपी जेल दाखिल

रिपोर्ट के बाद पुलिस ने मृतक के शव (Murder case) का पीएम कराकर परिजन को सौंप दिया। वहीं पीएम रिपोर्ट में नवला की मौत सिर पर गंभीर चोट लगने से होना पाया गया। इस आधार पर पुलिस ने आरोपी फुंटू उम्र 19 वर्ष, प्रभेस उम्र 30 वर्ष व सोमरा पहाड़ी कोरवा उम्र 47 वर्ष निवासी जोकापाठ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Updated on:
13 Jul 2025 08:56 pm
Published on:
13 Jul 2025 08:48 pm
Also Read
View All
Girl’s student unconscious: परीक्षा के दौरान 11 छात्राएं अचानक स्कूल में गिरकर हुईं बेहोश, 8 अस्पताल में भर्ती, सामने आई ये वजह

MLA caste certificate case: Video: विधायक शकुंतला पोर्ते की जाति मामले की सुनवाई की तिथि फिर बढ़ी, दोनों के अधिवक्ताओं ने ये कहा

MLA caste certificate case: विधायक शकुंतला पोर्ते की जाति मामले की सुनवाई शुरु, कलेक्टोरेट परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

Cattle smuggling: आधी रात फिल्मी स्टाइल में पुलिस ने तस्करों का किया पीछा, खेत में पिकअप पलटाकर भागने लगे, 1 गिरफ्तार, 2 फरार

अब न बारिश का डर, न खतरे का… PM आवास योजना बना कई गरीबों का सहारा, बदली ग्रामीण परिवार की जिंदगी

अगली खबर