6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Super Swachchh League: सुपर स्वच्छ लीग में अंबिकापुर शहर को मिला टॉप रैंक, दिल्ली में किया जाएगा पुरस्कृत

Super Swachchh League: पुरस्कार लेने महापौर और निगम कमिश्नर 17 जुलाई को पहुंचेंगे दिल्ली, भारत सरकार आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण का जारी किया गया परिणाम

2 min read
Google source verification
Super swachchh League

SLRM center and Effil tower (Photo- Patrika)

अंबिकापुर। भारत सरकार आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के परिणाम की घोषणा कर दी गई है। इसमें अंबिकापुर निगम को सुपर स्वच्छ लीग (Super Swachchh League) नगर की श्रेणी में शामिल किया गया है। 50 हजार से 3 लाख तक की जनसंख्या वाले शहरों में अंबिकापुर को टॉप रैंकिंग मिली है। इससे निगम जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों में खुशी की लहर है। 17 जुलाई को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में अंबिकापुर निगम को पुरस्कृत किया जाएगा। महापौर व निगम कमिश्नर पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल होंगे।

गौरतलब है कि ‘सुपर स्वच्छ लीग’ (Super Swachchh League) एक विशेष लीग है, जो स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत स्वच्छता और सफाई मानकों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शहरों को मान्यता देने के लिए शुरू की गई है। पिछले एवं वर्तमान स्वच्छ सर्वेक्षण रैंकिंग के आधार पर असाधारण प्रदर्शन करने वाले शहर इस लीग का हिस्सा बन गए हैं। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में अतिरिक्त मापदंडों के आधार पर निकाय का मूल्यांकन किया था, जिसमें 50 हजार से 3 लाख जनसंख्या वाले शहरों में अंबिकापुर को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है।

शहरों के बीच नहीं होगी कोई रैंकिंग

सुपर स्वच्छ लीग (Super Swachchh League) में शहरों के बीच कोई रैंकिंग नहीं होगी, क्योंकि इस पहल का उद्देश्य शीर्ष प्रदर्शन करने वाले शहरों के बीच शहरी स्वच्छता में निरंतर उत्कृष्टता को प्रेरित करना है। सुपर स्वच्छ लीग में शामिल नगरों को इस क्लब में बने रहने के लिए आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण में कम से कम 85 प्रतिशत अंक प्राप्त करना होगा।

Super Swachchh League: 17 जुलाई को मिलेगा पुरस्कार

17 जुलाई को विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में अंबिकापुर निगम को सम्मानित किया जाएगा। पुरस्कार ग्रहण करने अंबिकापुर महापौर मंजूषा भगत व निगम कमिश्नर दिल्ली जाएंगे।

निगम द्वारा कहा गया है कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 (Super Swachchh League) की तैयारी एवं नगर स्वच्छता के सुदृढ़ीकरण के लिए डिप्टी सीएम व नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव के मार्गदर्शन, सचिव वसव राजू के दिशा निर्देश तथा राज्य शहरी विकास अभिकरण के तकनीकी मार्गदर्शन में अंबिकापुर में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पर कार्य किया गया।

सभी के सहयोग से मिल रही सफलता

शहर की स्वच्छता (Super Swachchh League) के लिए कलेक्टर द्वारा जहां एसएलआरएम केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्था सुदृढ़ करने जहां निर्देश दिए गए, वहीं केंद्रों की मरम्मत, व सफाई के लिए डीएमएफ मद से राशि भी उपलब्ध कराया गया। वहीं महापौर के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों द्वारा जहां सहयोग किया गया, वहीं दुकानदारों व संस्थानों द्वारा भी नियमित यूजर चार्ज का भुगतान कर सहयोग किया जा रहा है।

स्वच्छता दीदियों की सराहनीय भूमिका

नगर को स्वच्छ (Super Swachchh League) रखने में स्वच्छता दीदियां, सफाई कर्मचारी से लेकर संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं। यही वह है कि अंबिकापुर नगर सुपर स्वच्छ लीग में देश में टॉप रैंकिंग मिली। इस उपलब्धि पर महापौर समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने शहर की जनता का आभार जताते हुए आगे भी सहभागिता देने का आग्रह किया है।