बलरामपुर

Murder in Jadoo-tona: पत्नी की तबियत खराब हुई तो चाची पर करने लगा जादू-टोना का शक, फिर सोते समय काट दिया गला

Murder in Jadoo-tona: पुलिस ने आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर भेजा जेल, दिवाली की दूसरी रात वारदात को दिया अंजाम, सोते समय घर में घुसा और कुल्हाड़ी से गले पर प्रहार कर ले ली जान

3 min read
Murder accused arrested

कुसमी। Murder in Jadoo-tona: सामरी पाठ थाना अंतर्गत ग्राम इदरीपाठ में जादू टोना करने के शक में एक युवक ने टांगी से वार कर अपनी चाची की हत्या कर दी। उसकी पत्नी की तबियत खराब हुई तो बाबा के बताए अनुसार उसे चाची द्वारा जादू-टोना करने का शक (Murder in Jadoo-tona) हुआ था। टांगी से हत्या करने के बाद उसने खेत में उसे धोकर छिपा दिया था। बेटे की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के सामरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत ईदरीपाठ निवासी फुलची नगेशिया पति उम्र 55 वर्ष पति के निधन हो जाने के बाद बेटे-बहू के साथ गांव में ही रहती थी। पड़ोस में रहने वाला उसका भतीजा बजरू नगेसिया पिता मनी नगेसिया २७ वर्ष फुलची पर जादू-टोना (Murder in Jadoo-tona) करने का शक करता था।

Murder accused arrested

इस बात को लेकर वह फुलची से अक्सर झगड़ा करता था। इस बीच शुक्रवार की रात फुलची भोजन करने के बाद अपने घर में सोने चली गई थी। शनिवार की सुबह जब काफी देर तक वह घर से बाहर (Murder in Jadoo-tona) नहीं निकली तो बहू सीता उसे देखने के लिए कमरे में गई।

यहां सास को मृत हालत में देखकर घबरा गई। इस घटना की सूचना मिलने पर सामरी थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे व जांच की।

पुलिस को गुमराह करने का किया प्रयास

पुलिस द्वारा प्रथम दृष्टया इसे हत्या (Murder in Jadoo-tona) का मामला मानते हुए मृतका के भतीजे बजरू को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो शुरू में उसने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया। लेकिन कड़ाई से पूछने पर उसने मृतका की हत्या करने का जुर्म कबूल लिया। इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल कर दिया।

Murder accused arrested

बाबा ने बताने पर चाची पर हुआ शक

पूछताछ में आरोपी बताया कि मेरी पत्नी की बच्ची को जन्म देने के एक महीने बाद ही तबियत बिगड़ गई थी। इसका वह अस्पताल में उपचार न कराकर एक बाबा को दिखवाया तो उसके बताए अनुसार उसे अपनी चाची फुलची के ऊपर जादू-टोना (Murder in Jadoo-tona) करने का शक हुआ। तब से वह अपनी चाची से रंजिश रखता था और उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी।

खून लगी टांगी को खेत के पानी से धोया

आरोपी ने बताया कि 1 नवंबर की रात को दीपावली त्योहार होने से फुलची के परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सो गए थे। इसका फायदा उठाते हुए आरोपी बजरू रात में घर आया और टांगी से फुलची के गले पर वार कर दिया। इससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद आरोपी टांगी (Murder in Jadoo-tona) को खेत के पानी में धोकर वापस मृतका के घर में ही लाकर रख फरार हो गया था।

Murder in Jadoo-tona: कार्रवाई में ये रहे शामिल

कार्रवाई (Murder in Jadoo-tona) में थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह, एसएआई आनन्द मसीह तिर्की, आरक्षक सर्बिल कुजूर, संतोष यादव, संजय भगत, आदित्य कुजूर, ओमकार रजक, श्रवण कुमार भगत, अनिल साहू, अजय कुमार टेकाम, नमिता किण्डो व धर्मेन्द्र कुमार सोनी शामिल रहे।

Published on:
03 Nov 2024 07:55 pm
Also Read
View All

अगली खबर