बलरामपुर

Murder in love affair: दंपती ने युवक की चाकू से गला रेंत कर की हत्या, प्रेम-प्रसंग का है मामला, महिला बोली- मैंने किया है कत्ल

Murder in love affair: आरोपी महिला के साथ मृतक का चल रहा था प्रेम-प्रसंग, मामला रफा-दफा करने पति के साथ मिलकर मोटी रकम की कर रही थी डिमांड

2 min read
Dead body of young man

कुसमी। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के ग्राम पंचायत कोरंधा के महुआटोली में शनिवार की सुबह एक युवक की चाकू मारकर हत्या (Murder in love affair) कर दी गई। मामले में पुलिस मृतक के पड़ोस में रहने वाली महिला व उसके पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।बताया जा रहा है कि मृतक का आरोपी महिला से पूर्व में प्रेम-प्रसंग चल रहा था। मामला पंचायत में पहुंचने के बाद सुलझा था। इधर महिला अपने पति के साथ मिलकर उससे रुपयों की डिमांड कर रही थी, लेकिन वह बड़ी रकम नहीं देना चाह रहा था।

करौंधा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महुआटोली निवासी रामखेर पिता स्व पंखरा उरांव उम्र 24 वर्ष शनिवार को गांव से लगे झारखंड के जैरागी मार्ग की तरफ शौच के लिए गया था। शौच के बाद पास के तालाब में गया।

इसी दौरान पहले से घात लगाए परमेश्वरी व उसके पति प्रमोद द्वारा रामखेर की गला रेंत कर हत्या (Murder in love affair) कर दी। इसकी सूचना पर करौंधा थाना प्रभारी विरासत कुजूर दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे व जांच की।

इस दौरान मृतक के पड़ोस में रहने वाली परमेश्वरी ने सबके सामने कहा कि युवक की हत्या मैंने की है, लेकिन कुछ ग्रामीणों ने उसके पति को भी मौके पर देखा था, इस पर पति ने कहा कि मैं पत्नी को छुड़ा रहा था। मामले में पुलिस पति-पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Murder in love affair: प्रेम-प्रसंग का मामला

बताया जा रहा है कि मृतक रामखेर का आरोपी महिला परमेश्वरी के साथ पूर्व में प्रेम-प्रसंग चल रहा था। परमेश्वरी का पति जब बाहर काम करने गया था। उस समय रामखेर का उसके घर आना जाना था। कुछ समय बाद जब परमेश्वरी के पति को इसकी जानकारी हुई तो उनके बीच झगड़ा विवाद (Murder in love affair) होने लगा।

Dead body

बात यहां तक पहुंच गई किउनका रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच गया। मामला थाना तक भी पहुंचा। फिर इस वर्ष मार्च के महीने में गांव में पंचायत की बैठक में मृतक व आरोपी पक्ष के बीच विवाद को सुलझाया गया। लेकिन इधर परमेश्वरी व उसके पति के बीच विवाद होता रहता था। इस बीच परमेश्वरी एक माह पूर्व घर छोडक़र भी भाग गई थी।

ग्रामीणों ने लगाया ये आरोप

ग्रामीणों का कहना है कि मृतक के पिता सीआरपीएफ के जवान थे, उनका निधन होने के बाद इसके बड़े भाई को नौकरी मिली है। हत्या के आरोपी पति-पत्नी (Murder in love affair) को मालूम था कि मृतक के घर में पैसे की कमी नहीं है, इसलिए वे मामले को रफा-दफा करने मोटी रकम मांग कर रहे थे,

लेकिन मृतक रामखेर उतना ज्यादा रकम नहीं देना चाह रहा था। इससे बाद आरोपी दंपती उससे रंजिश रखने लगे थे और हत्या की मुख्य वजह यही है। मृतक से मोटी रकम मिलने की उम्मीद में ही आरोपी प्रमोद अपनी पत्नी को साथ रखने को तैयार हुआ था।

Published on:
31 May 2025 09:12 pm
Also Read
View All

अगली खबर