बलरामपुर

Sky lightning fell: बारिश से बचने मचान के नीचे खड़ा था युवक, अचानक आसमान से गिरी आफत और हो गई मौत

Sky lightning fell: खेत में लगी धान की फसल को देखकर लौटने के दौरान युवक पर गिर गई आकाशीय बिजली, पास के ही गांव के 2 अन्य ग्रामीण भी झुलसे

2 min read

कुसमी. Sky lightning fell: खेत में लगी धान सहित अन्य फसलों को देखकर शुक्रवार की शाम घर लौट रहे युवक पर आसमानी आफत गिर गई। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दरअसल घर लौटने के दौरान अचानक बारिश शुरु हो गई। इससे बचने वह मचान के नीचे खड़ा हो गया। इसी बीच तेज आवाज के साथ वहां आकाशीय बिजली (Sky lightning fell) आ गिरी। इसकी चपेट में युवक आ गया था। आकाशीय बिजली गिरने से मचान पर रखा पैरा भी जल गया।

बलरामपुर जिले के कुसमी थाना अंतर्गत ग्राम अमरपुर निवासी अजीत सिंह पिता पीएन सिंह 40 वर्ष शुक्रवार की शाम को अपने खेत में लगे धान सहित अन्य फसलों को देखकर लौट रहा था। इसी दौरान बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने वह एक मचान के नीचे खड़ा हो गया।

इस बीच गरज के साथ वहां अचानक आकाशीय बिजली (Sky lightning fell) गिर गई, जिसके चपेट आने से अजीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मचान में रखा पैरा भी जलने लगा।

धुआं उठते हुए देखकर जब अजीत सिंह के भतीजा समेत अन्य लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि अजीत सिंह मचान के नीचे मृत हालत (Sky lightning in Chhattisgarh) में पड़ा हुआ है। उसके सिर सहित शरीर का एक हिस्सा झुलस गया था। उसके कपड़े, मोबाइल व छाता भी जल गया था।

परिजनों में पसरा मातम

घटना (Sky lightning) की सूचना पर देर शाम को कुसमी थाना प्रभारी जितेंद्र जायसवाल मौके पर पहुंचे। शनिवार को मृतक के शव का पीएम कराकर उनके परिजन को सौंप दिया गया। युवक की मौत से परिजनों में मातम पसरा हुआ है।

Sky lightning fell: 2 अन्य ग्रामीण भी झुलसे

अमरपुर पंचायत से लगे ग्राम अमरठा गांव के भी दो ग्रामीण शुक्रवार को शाम को आकाशीय बिजली के चपेट में आकर मामूली रूप से झुलस गए थे जिनका कुसमी अस्पताल में उपचार कराया गया।

Published on:
21 Sept 2024 07:14 pm
Also Read
View All

अगली खबर